नेशनल इंश्योरेंस ने हाफ मैराथन का किया आयोजन, 10000 से अधिक लोगों ने लिया भाग

कोलकाता पुलिस के सहयोग से नेशनल इंश्योरेंस ने 7 जनवरी 2018 को कोलकाता में एसडीएसएल हाफ मैराथन का आयोजन किया।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 11 Jan 2018 02:05 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jan 2018 03:04 PM (IST)
नेशनल इंश्योरेंस ने हाफ मैराथन का किया आयोजन, 10000 से अधिक लोगों ने लिया भाग
नेशनल इंश्योरेंस ने हाफ मैराथन का किया आयोजन, 10000 से अधिक लोगों ने लिया भाग

नेशनल इंश्योरेंस पूरे देश में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को देखते हुए, कोलकाता पुलिस के सहयोग से नेशनल इंश्योरेंस ने 7 जनवरी 2018 को कोलकाता में एसडीएसएल हाफ मैराथन का आयोजन किया।

यह अपने तरह का सबसे बड़ा मैराथन था, जिसमें भाग लेने वालों को तीन श्रेणियों 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर में बांटा गया था। इस तरह तीनों श्रेणियों को मिलाकर मैराथन में लगभग 10000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था।

इस मैराथन में छात्रों, गृहिणियों, शिक्षकों, पेशेवर धावकों, खिलाड़ियों और सैनिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पूर्वी भारत में इस इवेंट को बड़ा बनाने में मदद किया।

नेशनल इंश्योरेंस के सीएमडी श्री के सनथ कुमार ने रेड रोड से झंड़ा दिखाकर इस हाफ मैराथन की शुरुआत की। इस मौके पर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर और अन्य गणमान्य व्यक्ति और मशहूर हस्तियां उपस्थित थी।

एनआईसी के सीएमडी श्री के सनथ कुमार और कंपनी के अन्य वरिष्ठ प्रबंधकों ने भी सद्भाव से 5 किलोमीटर वाली श्रेणी में भाग लिया। नेशनल इंश्योरेंस को सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जन जागरुकता संदेश के प्रसार के लिए इस महान पहल में कोलकाता पुलिस के साथ सहयोग करने पर गर्व था।

1. मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एनआईसी सीएमडी श्री के सनथ कुमार ने लोगों को झंड़ा दिखाकर रवाना किया।


2. एसडीएसएल हाफ मैराथन 2018 में भाग लेते लोग

3. एनआईसी के वरिष्ठ प्रबंधन 5 किलोमीटर की श्रेणी में भाग लेते हुए

chat bot
आपका साथी