अतरराष्ट्रीय तैराक की मौत के तीन साल बाद हत्या का केस दर्ज

-दोनों पैर कट जाने के बावजूद 18 साल पहले तैर कर किया था इंग्लिश चैनल को पार -2015 के अप्रैल म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 07:56 PM (IST)
अतरराष्ट्रीय तैराक की मौत के तीन साल बाद हत्या का केस दर्ज
अतरराष्ट्रीय तैराक की मौत के तीन साल बाद हत्या का केस दर्ज

-दोनों पैर कट जाने के बावजूद 18 साल पहले तैर कर किया था इंग्लिश चैनल को पार

-2015 के अप्रैल में हुई थी मौत, बहन ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप पत्नी व ससुराल वालों पर

जागरण संवाददाता, कोलकाता : एक दुर्घटना में दोनों पैर कट जाने के बावजूद तैर कर इंग्लिश चैनल पार करने वाले कोलकाता के मशहूर तैराक मसुदुर रहमान बैद्य की मौत के तीन साल बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है। उनकी बहन मजुरा रहमान ने तिलजला थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करा कर तैराक की पत्नी सलमा रहमान, सास जानू बीबी, साली मधु, ससुर मोजमिल हक एवं एक नर्सिग होम के चिकित्सक डॉ. जियाउल हसन चौधरी के खिलाफ हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि मसुदुर रहमान को जहर देकर हत्या की गई थी। 26 अप्रैल 2015 को कथित हार्ट अटैक की वजह से मौत होने की बात सामने आने के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी लेकिन पत्नी व ससुराल वालों ने ऐसा होने नहीं दिया और आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। इस नए आरोप के सामने आने के बाद खेल जगत स्तब्ध है। पुलिस ने हत्या के लिए धारा 302 और सबूत मिटाने के आरोप में धारा 201 के तहत मामला दर्ज किया है। ज्ञात हो कि 2008 में मसुदुर की शादी सलमा से हुई थी। उसके बाद वे कुस्टिया रोड के सरकारी आवास में रहते थे। धीरे-धीरे उनके ससुराल के सारे लोग आकर वहीं रहने लगे और घरवाले यानी मां-बाप, भाई-बहन आदि को दूसरी जगह रहना पड़ा। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोर्ट का निर्देश मिलने के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। हालांकि तीन सालों बाद इससे कुछ मदद मिलेगी, इसकी संभावना कम है।

chat bot
आपका साथी