ममता ने कहा- जनवरी से राज्य सरकार के कर्मियों का डीए 125 फीसद

employees DA, राज्य सरकार के कर्मचारियों को जनवरी महीने से उनके मूल वेतन (बेसिक पे) का 125 फीसद महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 09:56 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:05 AM (IST)
ममता ने कहा- जनवरी से राज्य सरकार के कर्मियों का डीए 125 फीसद
ममता ने कहा- जनवरी से राज्य सरकार के कर्मियों का डीए 125 फीसद

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राज्य सरकार के कर्मचारियों को जनवरी महीने से उनके मूल वेतन (बेसिक पे) का 125 फीसद महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। बीरभूम के इलमबाजार में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार के कर्मियों को बकाया डीए की एक किस्त 18 प्रतिशत और 10 प्रतिशत अंतरिम राहत देने की घोषणा पिछले वर्ष जून में ही हुई थी।

घोषणा के अनुरूप जनवरी से कर्मचारियों के बकाया डीए का भुगतान शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के समक्ष आर्थिक समस्याएं हैं। इसके बावजूद वह कर्मचारियों का बकाया डीए का भुगतान कर रही है।

राज्य सरकार की गिनाई उपलब्धियां

इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य के 23 जिलों में से 16 जिले स्वच्छ यानी निर्मल जिले चुके हैं। किसानों के हित में सरकार ने कृषक बंधु परियोजना लागू की है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। कन्याश्री योजना से राज्य की बालिकाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। मौके पर मुख्यमंत्री बाउल लोक गायकों को भी सम्मानित किया।

डीए भुगतान की बात छलावा

इधर, सरकारी कर्मचारियों के वामपंथी संगठन राज्य कोआर्डिनेशन कमेटी ने सीएम की घोषणा को मात्र छलावा बताया है। कमेटी के सचिव विजय शंकर सिंह ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भले ही सीएम ने सरकारी कर्मियों को खुश करने की कोशिश की हो, लेकिन कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा से साल की शुरूआत में कर्मचारियों को डीए मिलता रहा है और सीएम ने तो पहले ही इसकी घोषणा कर रखी थी। इसमें नया कुछ नहीं हैं। 25 फीसद बकाया डीए देने के बाद भी अभी कर्मियों का 38 फीसद डीए बाकी है। राज्य और केंद्र सरकार के कर्मियों के डीए में अभी भी 23 प्रतिशत का अंतर रह जाएगा। 

chat bot
आपका साथी