तिनसुकिया हत्याकांड देश के लिए अशुभ संकेत: ममता

ममता बनर्जी ने कहा है कि असम के तिनसुकिया में जिस तरह बंगाली युवकों की नृशंस हत्या की गई वह पूरे देश के लिए अशुभ संकेत है। पूरे देश में माहौल खराब किया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:19 AM (IST)
तिनसुकिया हत्याकांड देश के लिए अशुभ संकेत: ममता
तिनसुकिया हत्याकांड देश के लिए अशुभ संकेत: ममता

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि असम के तिनसुकिया में जिस तरह बंगाली युवकों की नृशंस हत्या की गई वह पूरे देश के लिए अशुभ संकेत है। पूरे देश में माहौल खराब किया जा रहा है। गुजरात से बिहारियों को खदेड़ा जा रहा है तो असम में बंगालियों की हत्या की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को उत्तर कोलकाता के गिरीश पार्क में काली पूजा मंडप का उद्घाटन करने के मौके पर यह बातें कही। उन्होंने कहा कि असम में जिन पांच बंगाली युवकों की नृशंस हत्या की गई वे गरीब परिवार के थे। निर्दोष युवकों की हत्या कर दी गई है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।

उन्होंने पूजा मंडप का उद्घाटन करते हुए मां काली से राज्य में सुख व शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बंगाल सर्वधर्म समभाव में विश्वास रखता है। दीपावली में जहां पूरे देश में दीपोत्सव का उत्साह है वहीं असम के कुछ बंगाली परिवार शोक के अंधकार में डूब गए हैं।

मुख्यमंत्री ने भाजपा का नाम नहीं लेते हुए कहा कि देश में एक ऐसी पार्टी है जो जांच एजेंसी के मार्फत सबको डराती धमकाती रहती है। जगह-जगह आरएसएस के संगठन का जाल बिछाने का दबाव डाला जा रहा है। जहां कोई रुकावट डालता है उसे जांच एजेंसी का भय दिखाया जा रहा है।

देश में इस तरह का माहौल कभी नहीं था। लेकिन अब इस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है जो पूरे देश के लिए अशुभ संकेत हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्यवासियों से शांति पूर्वक एकसाथ मिलकर काली पूजा और दीपावली मनाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी