'क्या भाजपा नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच करने की होगी हिम्मत', ममता बनर्जी की IT अधिकारियों को खुली चुनौती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आयकर अधिकारियों को भाजपा नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच करने की चुनौती दी है।बनर्जी ने कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव से पहले टीएमसी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की और ट्रायल रन से पहले अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली।

By AgencyEdited By: Nidhi Avinash Publish:Mon, 15 Apr 2024 02:59 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2024 02:59 PM (IST)
'क्या भाजपा नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच करने की होगी हिम्मत', ममता बनर्जी की IT अधिकारियों को खुली चुनौती
ममता बनर्जी की IT अधिकारियों को खुली चुनौती (Image: ANI)

HighLights

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की IT अधिकारियों को चुनौती
  • अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर की ली गई थी तलाशी
  • केंद्रीय एजेंसी से ममता बनर्जी से पूछा सवाल

पीटीआई, कूच बिहार। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आयकर अधिकारियों को भाजपा नेताओं के हेलिकॉप्टर की जांच करने की चुनौती दी है। दरअसल, इससे एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने दावा किया था कि IT अधिकारियों ने पार्टी द्वारा इस्तेमाल किए गए हेलीकॉप्टर को निशाना बनाकर 'छापेमारी' की है।

रैली में क्या बोलीं ममता बनर्जी

बनर्जी ने कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव से पहले टीएमसी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि 'आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की और ट्रायल रन से पहले अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन आईटी अधिकारियों ने दावा किया कि हमारे पास इनपुट थे कि हेलिकॉप्टर में पैसा और सोना था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। हम ऐसे कृत्यों में शामिल नहीं होते।'

केंद्रीय एजेंसी से पूछ डाला ये सवाल

बनर्जी ने कहा 'यह भाजपा है जो ऐसी चीजों में शामिल है, लेकिन क्या केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी कभी भाजपा नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच करने की हिम्मत करेंगे। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उसके महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर पर कोलकाता के बेहाला फ्लाइंग क्लब में आयकर अधिकारियों ने छापा मारा और आरोप लगाया कि यह विपक्षी उम्मीदवारों को परेशान करने और डराने-धमकाने की भाजपा की जानबूझकर की गई चाल का हिस्सा था, जिनके साथ वे राजनीतिक रूप से जुड़ नहीं सकते।'

आयकर विभाग ने किया ये दावा

टीएमसी के 'छापेमारी' के दावे पर विवाद खड़ा हो गया है। आयकर विभाग के सूत्रों ने दावा किया कि तलाशी या सर्वेक्षण जैसी कोई प्रवर्तन कार्रवाई नहीं हुई थी और टीएमसी नेता हेलीकॉप्टर में भी मौजूद नहीं थे। टीएमसी सुप्रीमो ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने और चुनावों में 'सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर' की अनुमति नहीं देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'भाजपा चुनाव के पहले चरण से कुछ दिन पहले हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए एनआईए का इस्तेमाल कर सकती है ताकि उन्हें खुली छूट मिल सके।'

यह भी पढ़ें: OMR शीट की नहीं मिली जानकारी तो टेट परीक्षा 2014 होगी रद: कलकत्ता हाई कोर्ट

यह भी पढ़ें: यूसुफ पठान का नाम दीवार पर लिखने में टीएमसी के दो गुट भिड़े, दोनों पक्षों के बीच बमबारी; एक बच्चे समेत 6 घायल

chat bot
आपका साथी