ममता का केंद्र पर हमला, कहा- केवल चुनाव के समय एलपीजी और पेट्रोल के दाम कम करती है भाजपा

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रसोई गैस (एलपीजी) और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एलपीजी और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि करती है

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 07:38 PM (IST)
ममता का केंद्र पर हमला, कहा- केवल चुनाव के समय एलपीजी और पेट्रोल के दाम कम करती है भाजपा
ममता ने कहा कि महंगाई के मार से जनता त्रस्त

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रसोई गैस (एलपीजी) और ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एलपीजी और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि करती है और जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं वह इसे कम करना शुरू कर देते हैं।

ममता ने कहा कि महंगाई के मार से जनता त्रस्त है लेकिन सरकार हमेशा राजनीति करती है। राज्य सचिवालय नवान्न में एक संवाददाता सम्मेलन में ममता ने कहा, हर दिन एलपीजी और ईंधनों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है और केंद्र को इससे कोई लेना-देना नहीं है। उसकी दिलचस्पी चुनावों से पहले केवल झूठे वादे करने में है। ममता ने कहा कि सरकार गरीबों पर ध्यान दे और उनके लिए पर्याप्त सुविधाएं भी दें।

मुख्यमंत्री ने चित्तरंजन सेवा सदन अस्पताल में 'मदर एंड चाइल्ड हब का किया उद्घाटन 

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बंगाल के देश में नंबर एक होने का दावा करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना का तेजी से विकास हुआ है। सोमवार को चित्तरंजन सेवा सदन अस्पताल में 'मदर एंड चाइल्ड हब का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा-'राज्य के सरकारी अस्पतालों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है। इस बाबत जरुरी आधारभूत संरचना विकसित की गई है।

हमारी सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने में काफी अच्छा काम किया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा-'बंगाल अपने लोगों को मुफ्त में राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाला देश का एकमात्र राज्य है। अब तक सूबे के 10 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड दिया जा चुका है। बंगाल में मदर एंड चाइल्ड हब की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। वर्तमान में 43 मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि विरोधी राजनीतिक दल बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं इसलिए ममता सरकार विधानसभा चुनाव की बेला में स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का बखान करने में जुटी हुई है। ममता सरकार ने हालिया पेश राज्य बजट में भी स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की घोषणा की थी। स्वास्थ्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को और बेहतर करने के लिए बजट में आवंटन राशि में भी इजाफा किया गया था।

chat bot
आपका साथी