Lockdown: प्रवासी श्रमिकों का ट्रेन से आने का पूरा खर्च उठाएगी बंगाल सरकारः ममता बनर्जी

Lockdown. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि दूसरे राज्यों से ट्रेन के जरिए बंगाल आने वाले प्रवासी मजदूरों का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 06:24 PM (IST)
Lockdown: प्रवासी श्रमिकों का ट्रेन से आने का पूरा खर्च उठाएगी बंगाल सरकारः ममता बनर्जी
Lockdown: प्रवासी श्रमिकों का ट्रेन से आने का पूरा खर्च उठाएगी बंगाल सरकारः ममता बनर्जी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि दूसरे राज्यों से ट्रेन के जरिए बंगाल आने वाले प्रवासी मजदूरों का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, प्रवासी मजदूरों को जिस प्रकार से कठिक परिस्थितियों का सामना करना पड़ा रहा है, मैं उनके जज्बे को सलाम करती हूं। मुझे अन्य राज्यों से स्पेशल ट्रेनों द्वारा पश्चिम बंगाल पहुंच रहे प्रवासी कामगारों का पूरा खर्च वहन करने इस फैसले की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है।

वहीं, इसे लेकर राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल सरकार दूसरे राज्यों से पश्चिम बंगाल आने वाले प्रवासी मजदूरों का पूरा खर्च वहन करेगी।

महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से अधिकतर कंपनियों में काम ठप पड़ा है। ऐसे में प्रवासी मजदूरों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके बाद भारी संख्या में प्रवासी अपने गृह राज्य लौटने लगे हैं। प्रवासियों को उनके गृह राज्य तक छोड़ने के लिए रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में मारे गये बंगाल के लोगों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। राज्य के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में ट्वीट किया गया है।बंगाल सरकार की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। मरने वालों में चार बंगाल के भी श्रमिक बताए जा रहे हैं।

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शोक व्यक्त किया है। ममता ने ट्वीट कर कहा, 'औरैया में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। प्रवासी भाई-बहनों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है। उनकी आत्मा को शांति मिले। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'

उल्लेखनीय है कि शनिवार तड़के 3:30 बजे उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हाईवे पर एक ट्रक ने दूसरे टक्कर को टक्कर मार दी जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 35 लोग जख्मी हो गए। 

chat bot
आपका साथी