Coronavirus: कोरोना से लड़ने को पीएम मोदी से ममता ने मांगे 25 हजार करोड़ रुपये

Coronavirus. ममता ने कहा है कि केंद्र पर राज्य का 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है। यह राशि भी तत्काल मिलनी चाहिए ताकि कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 07:13 PM (IST)
Coronavirus: कोरोना से लड़ने को पीएम मोदी से ममता ने मांगे 25 हजार करोड़ रुपये
Coronavirus: कोरोना से लड़ने को पीएम मोदी से ममता ने मांगे 25 हजार करोड़ रुपये

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Coronavirus. कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार तत्काल बंगाल को 25 हजार करोड़ रुपये अनुदान दे। यह मांग करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। साथ ही, ममता ने कहा है कि केंद्र पर राज्य का 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है। यह राशि भी तत्काल मिलनी चाहिए ताकि कोरोना से लड़ने में मदद मिल सके। पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना की वर्तमान स्थिति में राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के वेतन से लेकर सभी सामाजिक परियोजनाओं का खर्च खुद वहन कर रही है। हालांकि, कोरोना की वजह से राज्य का राजस्व 11000 करोड़ कम गया है।

उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों की तरह हम लोग भी वित्तीय संकट में फंस गए हैं। राजस्व वसूली बंद है। राज्य में कोई कारोबार नहीं हो रहा है। इन्हीं समस्याओं के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए वेतन और पेंशन की व्यवस्था की गई है। अन्य राज्यों ने जहां सरकारी कर्मचारियों के वेतन कम कर रहे हैं, वहीं हमलोगों ने अभी तक उस रास्ते पर नहीं चले हैं। ममता ने लिखा है कि केंद्र पर राज्य का 36 हजार करोड़ रुपये बकाया है। पूरे देश में कोरोना की स्थिति खराब हो रही है। इस समय यदि बकाया रुपये मिल जाए तो उसे विभिन्न क्षेत्रों में खर्च किया जा सकता है।

ज्ञात हो कि कोरोना की स्थिति बनने से बहुत पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाढ़ और चक्रवात से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र से वित्तीय मदद मांगी थी। लेकिन उस समय मदद नहीं मिली थी। हालांकि जब देश में कोरोना की गंभीर स्थिति पैदा हो रही थी तो केंद्र सरकार ने उक्त बाढ़ और चक्रवातों की आर्थिक मदद के मद में 1090.68 करोड़ रुपये दिए हैं। इस बीच, केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए 15००० करोड़ का हेल्थ फंड बनाया है। हालांकि, केंद्र सरकार यह पैसा न केवल बंगाल को दे रही है, बल्कि महाराष्ट्र, बिहार जैसे राज्यों को भी दे रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मदद के लिए धन्यवाद दिया था। परंतु, अब ममता ने 25 हजार करोड़ रुपये की मांग की है। 

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी