जेयू को मिला 41 करोड़ रुपये का अनुदान

जागरण संवाददाता, कोलकाता : इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले में दुनिया भर में मशहूर जादवपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 02:57 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 02:57 AM (IST)
जेयू को मिला 41 करोड़ 
रुपये का अनुदान
जेयू को मिला 41 करोड़ रुपये का अनुदान

जागरण संवाददाता, कोलकाता : इंजीनियरिंग की पढ़ाई के मामले में दुनिया भर में मशहूर जादवपुर विश्वविद्यालय को शोध कार्य विकसित करने के लिए सरकार की ओर से मिलने वाली 100 करोड़ रुपये की धनराशि का पहला हिस्सा 41.66 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है। केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत यह धनराशि आवंटित की गई है। रूसा के राज्य प्रोजेक्ट निदेशक डॉक्टर जयदीप मुखर्जी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 41.66 करोड़ की धनराशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से आवंटित की गई है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है जिसमें सहमति बनी है कि केंद्र सरकार 60 प्रतिशत धनराशि आवंटित करेगी जबकि राज्य सरकार 40 प्रतिशत हिस्सा देगी। इस रुपये के जरिए विश्वविद्यालय में शोध संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य जरूरतों को विकसित करना है। जयदीप मुखर्जी ने बताया कि बाकी की धनराशि भी जल्द आवंटित की जाएगी ।

chat bot
आपका साथी