International Border : गो तस्करी मामले में सीबीआइ ने बीएसएफ के चार और अधिकारियों को भेजा समन

कार्रवाई-चारों अधिकारियों को इसी सप्ताह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश- तस्करी मामले में पिछले महीने बीएसएफ कमांडेंट की हो चुकी है गिरफ्तारी। इनामुल हक से कथित तौर पर गहरे संबंध रहे। एक दर्जन अधिकारी सीबीआइ की रडार पर। सीबीआइ जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 04:05 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 04:05 PM (IST)
International Border : गो तस्करी मामले में सीबीआइ ने बीएसएफ के चार और अधिकारियों को भेजा समन
इसी सप्ताह जांच एजेंसी के सामने हो सकते पेश, चारों अधिकारी बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर से संबद्ध रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिए गो तस्करी मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सीबीआइ ने अब इस मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार और अधिकारियों को समन जारी किया है। सूत्रों के अनुसार, इन चारों अधिकारियों को इसी सप्ताह जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक, ये चारों अधिकारी बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर से संबद्ध रहे हैं। 

इनामुल हक से कथित तौर पर गहरे संबंध

गौरतलब है कि गो तस्करी मामले में सीबीआइ ने पिछले महीने 17 नवंबर को बीएसएफ के कमांडेंट सतीश कुमार को कोलकाता में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं, चार दिन पहले गो तस्करी के कथित सरगना इनामुल हक ने भी बंगाल के आसनसोल स्थित सीबीआइ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। दरअसल, सतीश कुमार के इनामुल हक से कथित तौर पर गहरे संबंध रहे है। 

एक दर्जन अधिकारी सीबीआइ की रडार पर

इस मामले में सीबीआइ व कस्टम के करीब एक दर्जन अधिकारी सीबीआइ की रडार पर हैं। भारत- बांग्लादेश सीमा के जरिए लंबे वक्त से गो तस्करी की बात सामने आई थी, जिसमें बीएसएफ व स्थानीय अधिकारियों एवं नेताओं के शामिल होने एवं तस्करी में मदद करने के सबूत सीबीआइ के हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, जिन चार अधिकारियों को तलब किया गया है उसमें एक डीआइजी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। 

सीबीआइ जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है

इनके अलावा दो असिस्टेंट कमांडेंट व एक डिप्टी कमांडेंट को बुलाया गया है। सीबीआइ गो तस्करी मामले में तस्करों के साथ संबंधों व उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करना चाहती है। दरअसल, पिछले सप्ताह ही बीएसएफ की तरफ से एक रिपोर्ट सीबीआइ को दी गई है। जिसमें उन तमाम अधिकारियों की जानकारी है, जो 2015-2018 के बीच बंगाल से लगती भारत- बांग्लादेश सीमा पर तैनात थे। सूत्रों का कहना है कि कुछ और बीएसएफ अधिकारियों को भी सीबीआइ जल्द पूछताछ के लिए बुला सकती है।

chat bot
आपका साथी