International Border : बीएसएफ ने मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से 392 बोतल फेंसिडिल के साथ एक तस्कर को पकड़ा

International Border मालदा में बीएसएफ की सीमा चौकी नवादा से फेंसिडिल की तस्करी की कोशिश की जा रही थी तभी 24वीं बटालियन के जवानों ने तस्कर को पकड़ा। जब्त फेंसिडिल का बाजार मूल्य 66518 रुपये है। बांग्लादेश में फेंसिडिल कफ सिरप नशे में इस्तेमाल करते हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 06:37 PM (IST)
International Border : बीएसएफ ने मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से 392 बोतल फेंसिडिल के साथ एक तस्कर को पकड़ा
बाकी तस्कर अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को नाकाम करते हुए 392 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से शनिवार को एक बयान में बताया गया कि मालदा में बीएसएफ की सीमा चौकी नवादा इलाके से फेंसिडिल की बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी तभी 24वीं बटालियन के जवानों ने तस्कर को पकड़ा। जब्त फेंसिडिल का बाजार मूल्य 66,518 रुपये है। बताते चलें कि बांग्लादेश में फेंसिडिल कफ सिरप का लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

नवादा सीमा चौकी के संदिग्ध क्षेत्र में निगरानी की

बयान के मुताबिक, 9 अक्टूबर को भारतीय तस्करों द्वारा फेंसिडिल की अवैध तस्करी के बारे में एक विश्वस्त सूचना बीएसएफ की खुफिया शाखा से प्राप्त हुई। इसके बाद नवादा सीमा चौकी के संदिग्ध क्षेत्र में जवानों ने निगरानी शुरू की। 

जब समूह की संदिग्ध गतिविधियां दिखी तो रोका

रात करीब 9 बजे जवानों को 7 से 9 तस्करों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी जो कि भारत बांग्लादेश बॉर्डर फेंस की ओर बढ़ रहे थे। 1 तस्कर को 392 फेंसिडिल की बोतलों के साथ पकड़ने में सफलता मिली जबकि अन्य तस्कर अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले।

अपने कई साथियों के नामों का भी खुलासा किया 

पकड़े गए तस्कर का नाम विश्वरूप मंडल (24) है। वह मालदा के कालियाचक थाना इलाके का रहने वाला है। आगे पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह कई लोगों के साथ मिलकर यह काम करता था। उसने अपने कई साथियों के नामों का भी खुलासा किया है।

अगली कार्रवाई के लिए गोलागंज थाने के हवाले

बीएसएफ ने एफआइआर दर्ज कराने के साथ गिरफ्तार किए गए तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गोलागंज थाने के हवाले कर दिया है। बीएसएफ को उम्मीद है कि इस मामले की जांच में पुलिस अन्य तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। 

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कराने की कोशिश कर रहे थे

गौरतलब है कि चालू वर्ष 2020 के दौरान दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने 2,29,556 बोतल फेंसेडिल (इस जब्ती सहित) को जब्त करने में सफलता हासिल की है जब इसको अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कराने की कोशिश की जा रही थी। 

chat bot
आपका साथी