Bangladesh border: बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर की जा रही चांदी की तस्करी बीएसएफ ने पकड़ी

जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बिथारी सीमा चौकी इलाके में तस्करी को नाकाम करते हुए 7.542 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 04:32 PM (IST)
Bangladesh border: बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर की जा रही चांदी की तस्करी बीएसएफ ने पकड़ी
Bangladesh border: बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर की जा रही चांदी की तस्करी बीएसएफ ने पकड़ी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बिथारी सीमा चौकी इलाके में तस्करी को नाकाम करते हुए  7.542 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। जब्त चांदी की कीमत लगभग 3,92,840 रुपये है। बीओपी बिथारी में तैनात 112वीं बटालियन के जवानों ने इसे जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना मिलते ही कंपनी कमांडर ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार सुबह अपने इलाके में जवानों को अलर्ट कर दिया। इसके बाद सुबह करीब 9:30 बजे बताई हुई सूचना के मुताबिक लाल रंग की एक बाइक को धारकांदा गांव की तरफ से आते हुए जवानों ने देखा। जवानों ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो रूटीन चेकिंग की वजह से भीड़ का फायदा उठाकर तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला। 

तलाशी लेने पर बाइक के एयरफिल्टर में छिपाकर रखे गए चांदी के आभूषण मिले।इसी बीच कंपनी कमांडर तुरंत मौके पार पहुंचे और फिर से बाइक की अच्छी तरह से तलाशी ली तो चांदी के और आभूषण  जब्त किए गए। बाइक से कुल 7.542 किलोग्राम चांदी बरामद किया गया। बाइक सवार व्यक्ति जो मौके से भाग गया उसका नाम मोहम्मद मलिक सरदार बताया गया है। उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत धारकांदा, हाकिमपुर गांव का रहने वाला है। बीएसएफ ने जब्त चांदी व बजाज डिस्कवर बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए तेंतुलिया कस्टम कार्यालय को सौंप दिया है।

साथ ही फरार तस्कर के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। इधर, 112वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर चंद्रशेखर ने इस सफलता के लिए जवानों की पीठ थपथपाई तथा बताया कि पहले भी इस जगह से चांदी की तस्करी कर रहे तस्करों के मंसूबों को नाकाम किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से चल रहे "शून्य तस्करी" के सिद्धांत के लिए उनकी बटालियन के जवान पूर्ण प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की तस्करी न होने देने का संकल्प लिए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी