West Bengal Weather: कोलकाता व आसपास के जिलों में सुबह से बादलों के बीच बूंदाबांदी

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई।सर्द हवाओं के असर से लोगों को ऊनी वस्त्रों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। बंगाल की खाड़ी पर तैयार हुए निम्न दबाव के कारण बारिश का अंदेशा जताया था।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 02:37 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 02:37 PM (IST)
West Bengal Weather: कोलकाता व आसपास के जिलों में सुबह से बादलों के बीच बूंदाबांदी
कोलकाता व आसपास के जिलों में सुबह से बादलों के बीच बूंदाबांदी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। महानगर व आसपास के जिलों में शनिवार सुबह से ही छाए बादलों ने सोमवार को भी डेरा जमाए रखा। इस बीच सोमवार सुबह को कोलकाता के अलावा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी ने हल्की सर्दी का अहसास भी लोगों को करा दिया। उधर अलीपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। सर्द हवा से कुछ जगहों पर लोगों ने गर्म कपड़े भी निकाल लिए।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार तक बादल छाए रहेंगे। दिन का तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहेगा। कोलकाता और आसपास बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प के वाष्पीकरण के कारण अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।16 नवंबर से शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मंगलवार को दक्षिण 24 परगना समेत पश्चिम व पूर्व मेदिनीपुर व झाड़ग्राम समेत इन सभी जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।

महानगर में शनिवार से ही मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। अलीपुर मौसम विभाग ने पहले ही दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश की संभावना जताई थी। सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी महानगर व आस-पास के विभिन्न जिलों में हुई। इससे पहले सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। सर्द हवाओं के असर से लोगों को ऊनी वस्त्रों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया। बंगाल की खाड़ी पर तैयार हुए निम्न दबाव के कारण बारिश का अंदेशा पहले ही मौसम विभाग ने जताया था। 

chat bot
आपका साथी