23वें हावड़ा पुस्तक मेले का आगाज

जागरण संवाददाता,हावड़ा : 23 वां हावड़ा पुस्तक मेले का शुभारंभ हो चुका है। सोमवार को शरत सदन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 02:59 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 02:59 AM (IST)
23वें हावड़ा पुस्तक मेले का आगाज
23वें हावड़ा पुस्तक मेले का आगाज

जागरण संवाददाता,हावड़ा : 23 वां हावड़ा पुस्तक मेले का शुभारंभ हो चुका है। सोमवार को शरत सदन के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखोपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभ उद्घाटन किया। इस अंवसर पर सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी, सहकारिता मंत्री अरूप राय, पुस्तकालय मंत्री सिदिकुल्ला चौधरी, हावड़ा के मेयर डॉ. रथीन चौधरी, विधायक ब्रजमोहन मजूमदार समेत अन्य उपस्थित थे। पहले दिन मेले में लोगों की अच्छी भीड़ उमड़ी। पुस्तक प्रेमियों के साथ ही अच्छी संख्या में छात्र-छात्राएं भी पुस्तक स्टॉल के समक्ष दिखे।

उल्लेखनीय है कि अगले 7 दिनों तक चलने वाले मेले में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध प्रकाशकों ने स्टॉल लगाया है। इस वर्ष कुल 81 स्टॉल मेला परिसर में लगाए गए हैं। आगामी रविवार तक दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक आम लोगों के लिए मेला खुला रहेगा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मेले में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी