हावड़ा ब्रिज पर भिड़ीं दो बसें, एक यात्री की मौत

एक ही रूट की दो बसों में आगे निकलने की होड़ में अनियंत्रित होकर एक बस सामने से आ रही दूसरी बस से जा भिड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:17 AM (IST)
हावड़ा ब्रिज पर भिड़ीं दो बसें, एक यात्री की मौत
हावड़ा ब्रिज पर भिड़ीं दो बसें, एक यात्री की मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : एक ही रूट की दो बसों में आगे निकलने की होड़ में अनियंत्रित होकर एक बस सामने से आ रही दूसरी बस से जा भिड़ी। हावड़ा ब्रिज पर हुए इस हादसे में एक यात्री की जान चली गई जबकि छह से अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद दोनों बसों के चालक फरार हो गए। पुलिस ने हादसे का सबब बने दोनों बसों को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना की वजह से व्यस्त हावड़ा ब्रिज पर घंटों ट्रैफिक जाम लग गया।

सूत्रों के अनुसार शनिवार अपरान्ह करीब तीन बजे हावड़ा स्टेशन से धर्मतल्ला की ओर जा रही 73 नंबर रूट की दो पब्लिक बसों में सवारियां उठाने को लेकर होड़ मच गई थी। हावड़ा ब्रिज पर पहुंचते ही चालकों ने बसों की गति बढ़ा दी। हावड़ा ब्रिज पर पिलर संख्या 16 व 17 के पास पहुंचते ही एक बस ने दूसरी बस को ओवरटेक किया। तभी कोलकाता से हावड़ा की ओर जा रही 41 नंबर रूट की मिनी बस सामने आ गई। पब्लिक बस के चालक ने नियंत्रण खोकर मिनी बस को सामने से टक्कर मार दी। जोरदार धमाका होने के साथ ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद पब्लिक बस का चालक फरार हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला, जिनमें छह की हालत गंभीर बताई गई है। मिनी बस का चालक केबिन में स्टेयरिग के बीच फंस गया। पुलिस ने गैस कटर के जरिए केबिन को काटकर गंभीर अवस्था को चालक को बाहर निकाला। चालक समेत अन्य घायलों को हावड़ा जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज जैन के रूप में की गई। घायलों को कोलकाता मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी