स्क्रब टाइफस : स्वास्थ्य विभाग करेगा विशेषज्ञों के साथ बैठक

जागरण संवाददाता कोलकाता स्क्रब टाइफस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा व जिलेवार फैलते संक्रमण क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 09:40 AM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 09:40 AM (IST)
स्क्रब टाइफस : स्वास्थ्य विभाग 
करेगा विशेषज्ञों के साथ बैठक
स्क्रब टाइफस : स्वास्थ्य विभाग करेगा विशेषज्ञों के साथ बैठक

जागरण संवाददाता, कोलकाता : स्क्रब टाइफस की मौजूदा स्थिति की समीक्षा व जिलेवार फैलते संक्रमण को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञों व विभागीय अधिकारियों संग बैठक करने का निर्णय लिया है। बताया गया कि बैठक के बाद ही आगे कोई कदम उठाए जाएंगे। इधर, राज्य के कई स्थानों पर स्क्रब टाइफस के फैलने की सूचना मिली है। ग्रामीण इलाकों के अलावा कोलकाता में भी इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि स्क्रब टाइफस एक आम संक्रमण है और इसके चिकित्सा की व्यवस्था है। चिकित्सकों के एक वर्ग की मानें तो इस संक्रमण से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है। महज स्वच्छता पर ध्यान देने मात्र से ही इस संक्रमण से निपटा जा सकता है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग इस संक्रमण को ले समीक्षा बैठक करना चाहती है। जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ ही विशेषज्ञों के शामिल होने की भी बात कही गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य के विभिन्न स्थानों पर इस बात की समीक्षा की जाएगी कि स्क्रब टाइफस का कहां और कितना प्रभाव है। साथ ही होने वाली मौतों के कारणों पर भी विस्तार से चर्चा होने की बात कही गई। वहीं बैठक में विशेषज्ञों की राय लेने के उपरांत ही विभाग आगे कोई कदम उठाएगा। इस विषय पर जब राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी अजय कुमार चक्रवर्ती से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि स्क्रब टाइफस की स्थिति की जाच की जा रही है। हालांकि विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि स्क्रब टाइफस के लिए दवाएं हैं और इसका निदान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी