West Bengal: राज्यपाल ने विस अध्यक्ष के लोस अध्यक्ष से उनकी शिकायत किए जाने पर जताया अफसोस

governor Jagdeep Dhankhar राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनकी शिकायत किए जाने पर अफसोस जताया है। विसअध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 07:00 PM (IST)
West Bengal: राज्यपाल ने विस अध्यक्ष के लोस अध्यक्ष से उनकी शिकायत किए जाने पर जताया अफसोस
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विसअध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनकी शिकायत किए जाने पर अफसोस जताया है। राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा-'मुझे यह जानकर काफी दुख हुआ कि आपने लोकसभा अध्यक्ष को मेरे विधानसभा के कामकाज में हस्तक्षेप करने की कोशिश करने की बात कही है। इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता और यह वास्तविकता से दूर है।

ऐसा करने से पहले आपने एक बार मुझसे चर्चा करना जरूरी नहीं समझा?'

राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए आगे कहा-'मैं आपके ध्यान में यह बात लाना चाहूंगा कि आपके क्रियाकलाप के कारण कई बार राज्यपाल के पद की गरिमा को समझौता करना पड़ा है। मेरे आने की सूचना होने पर भी एक बार विधानसभा के गेट बंद थे। उसके बाद मेरे आगमन पर विधानसभा में आपकी अनुपस्थिति महसूस की गई।' राज्यपाल ने आगे कहा-'आपकी तरफ से यह बात भी कही गई है कि विधानसभा में पारित किए गए कई विधेयकों को राज्यपाल की ओर से अनुमोदित नहीं किया जा रहा है। यह भी गलत है। सिर्फ एक विधेयक को छोड़कर बाकी सारे को अनुमोदित कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी