कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित न किए जाने से आहत राज्यपाल

25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित न किए जाने से आहत राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 03:26 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 03:26 PM (IST)
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित न किए जाने से आहत राज्यपाल
कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित न किए जाने से आहत राज्यपाल

कोलकाता, जागरण संवाददाता। 25वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आमंत्रित न किए जाने से आहत राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 8 से 15 नवंबर तक महानगर में चलने वाले इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है।

दरअसल, रविवार को एक कार्यक्रम में शरीक हुए राज्यपाल ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें अब तक किसी भी राज्य सरकार के समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्ट हो रहा है। इस समारोह में शरीक होने को विभिन्न देशों से लोग आ रहे हैं, लेकिन राज्यपाल को ही आमंत्रित नहीं किया गया। यदि आप खुद को मेरी जगह रख कर देखे तो आप भी जान सकेंगे कि जो हो रहा है वह सही नहीं है।

आगामी आठ नवंबर को महानगर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान समेत बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों के अलावा स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाग लेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर राष्ट्रपति को बधाई देने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री राष्ट्रपति निवासी पहुंचे थे। लेकिन मैं देश का एकमात्र राज्यपाल हूं, जिसे यहां की माननीय मुख्यमंत्री दीपावली पर शुभकामनाएं तक नहीं दी। लेकिन मैं इस बर्ताव से आहत हूं।

गौरतलब है कि गत 27 अक्टूबर को काली पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल के साथ ही उनकी धर्मपत्नी व राज्य की प्रथम महिला सुदेश धनखड़ को अपने दक्षिण कोलकाता स्थित निवास पर आमंत्रित किया था, जिसके बाद राज्यपाल ने भैया दूज पर उनके घर जाने की इच्छा व्यक्त की थी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार करने के साथ ही धनखड़ अपनी पत्नी संग उनके निवास पर भी पहुंचे, जहां दो घंटे तक रूके थे।

chat bot
आपका साथी