बिट कॉइन के जरिए रुपये का लेनदेन करता था सिलव्यू

-बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार रोमानियाई नागरिक से पूछताछ में मिले अहम तथ्य -35 एटीएम कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 03:10 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 03:10 PM (IST)
बिट कॉइन के जरिए रुपये का लेनदेन करता था सिलव्यू
बिट कॉइन के जरिए रुपये का लेनदेन करता था सिलव्यू

-बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार रोमानियाई नागरिक से पूछताछ में मिले अहम तथ्य

-35 एटीएम कार्ड बरामद, यूरो में बदल रखे थे भारतीय एक लाख रुपये

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बैंक धोखाधड़ी मामले में कोलकाता पुलिस द्वारा नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से गिरफ्तार रोमानियन नागरिक सिलव्यू फ्लोरिन स्पिरिदोन से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं। आरोपित बिट कॉइन (विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा जिसका प्रयोग कम्प्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित भुगतान में किया जाता है) के माध्यम से रुपये का लेनदेन करता था। उसने एक लाख भारतीय रुपये को भी यूरो में बदल रखा था। उसके पास से और 35 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि बीते माह जादवपुर समेत महानगर के विभिन्न स्थानों के 70 से अधिक बैंक ग्राहकों के अकाउंट से लाखों रुपये उड़ाए जाने की शिकायतों की जांच कर रही कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ने बीते सोमवार को नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक फ्लैट से सिलभिउ फ्लोरिन स्पिरिदोन नामक एक रोमानियन को गिरफ्तार किया था। उसके पास से पिनहोल कैमरे, 23 टोपी, ब्रांडेड चश्मे, स्किमिंग डिवाइस, एटीएम कोर्ड, मोबाइल, लेपटॉप समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे। ट्रांजिट रिमांड पर बीते मंगलवार को कोलकाता लाए गए आरोपित को अलीपुर अदालत में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे 20 दिसंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में आरोपित सिलव्यू ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपित बिट कॉइन के माध्यम से रुपये का लेनदेन करता था। उसने एटीएम से निकाले गए एक लाख भारतीय रुपये को यूरो में बदल लिया था। सिलव्यू की निशानदेही पर और 35 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने उसके मोबाइल और लेपटॉप की जांच की तो कई अहम तथ्य भी हाथ लगे। पुलिस के अनुसार सिलव्यू के लेपटॉप से कई और बैंक ग्राहकों के तथ्य मिले हैं। मोबाइल की जांच में पता चला कि एक बार गिरोह के सदस्य जब एटीएम से रुपये निकालने गए थे तो उनके सामने समस्या खड़ी हो गई थी जिसकी जानकारी उन्होंने वाटसएप के माध्यम से मास्टर माइंड सिलव्यू को दी थी। इसके बाद सिलभिउ खुद रुपये निकालने के लिए मैदान में उतर गया था। आरोपित ने अपने कई और साथियों के नाम का भी खुलासा किया है। पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी