बाइक के एयर फिल्टर में छिपा रखा था पांच किलो चांदी, बीएसएफ ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करी को नाकाम करते हुए 5.220 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ मोटरसाइकिल सवार तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Sun, 28 Aug 2022 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2022 06:00 PM (IST)
बाइक के एयर फिल्टर में छिपा रखा था पांच किलो चांदी,  बीएसएफ ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
उत्तर 24 परगना जिले के रास्ते बांग्लादेश में की जा रही थी तस्करी। सांकेतिक तस्‍वीर।

कोलकाता, जागरण संवाददाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने तस्करी को नाकाम करते हुए 5.220 किलोग्राम चांदी के आभूषणों के साथ मोटरसाइकिल सवार तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में बताया कि जवानों की नजरों से बचने के लिए तस्कर बाइक के एयर फिल्टर में छिपाकर चांदी की बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश कर रहा था। यह घटना बीएसएफ की 112वीं वाहिनी की सीमा चौकी तराली इलाके की है। बीएसएफ के अनुसार, जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 2,08,424 रुपये हैं।

एक गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने सीमावर्ती गांव अमुदिया से तराली की तरफ एक संदिग्ध बाइक सवार को आता देख उसे रोककर तलाशी ली तो बाइक के एयर फिल्टर से चांदी के आभूषण बरामद हुए। गिरफ्तार तस्कर का नाम असादुल गाजी है। वह उत्तर 24 परगना का ही रहने वाला है। बीएसएफ ने गिरफ्तार तस्कर तथा जब्त चांदी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय तेंतुलिया को सौंप दिया है। इधर, 112वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडिंग आफिसर चंद्र शेखर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत- बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है, जिसके चलते तस्करों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 112वीं बटालियन के जवानों ने पिछले महीने 23 जुलाई को हाकिमपुर सीमा चौकी इलाके से भी 5.23 किलोग्राम चांदी जब्त किया था। इसके अलावा मालदा जिले में तैनात 70वीं वाहिनी के जवानों ने 2.3 किलो चांदी जब्त किए थे। हालांकि दोनों ही घटनाओं में तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहा था। दरअसल, सोने और चांदी की कीमतों में इजाफे के बाद इसकी तस्करी में इजाफा हुआ है। कोलकाता एयरपोर्ट से लेकर भारत-बांग्लादेश की सीमा से लगातार आभूषणों की जब्ती हो रही है।

chat bot
आपका साथी