दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष के दौरान फायरिंग, आठ जख्मी

दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुए संघर्ष में आठ लोग जख्मी हो गए। संघर्ष के दौरान जमकर गोलियां चलीं। घायलों में पांच लोगों को गोली लगी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 09:36 PM (IST)
दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष के दौरान फायरिंग, आठ जख्मी
दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष के दौरान फायरिंग, आठ जख्मी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हुए संघर्ष में आठ लोग जख्मी हो गए। संघर्ष के दौरान जमकर गोलियां चलीं। घायलों में पांच लोगों को गोली लगी है।

कैनिंग थानांतर्गत ईंटखोला गोलाबाड़ी इलाके में हुई बमबाजी 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार रात कैनिंग थानांतर्गत ईंटखोला गोलाबाड़ी इलाके में बदमाशों के एक समूह ने बमबाजी करनी शुरू कर दी। इस घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। उसी दौरान गोलियां चलने से पांच और लोग जख्मी हो गए। वे पांचों युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बताए गए हैं। 

इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है

युवा तृणमूल के आंचलिक अध्यक्ष इंद्रजीत सरदार ने बताया-'इलाके के कुछ बदमाशों ने शराब पीकर हमारे कार्यकर्ताओं के घरों पर हमला कर दिया। इसका विरोध करने पर उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसमें हमारे पांच लोग जख्मी हो गए। इस घटना के बाद इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बदमाशों को तलाशा जा रहा है।

घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी

युवा तृणमूल कर्मियों का आरोप है कि संघर्ष में घायल हुए लोगों के खिलाफ पुलिस झूठे मामले बना रही है। इस बारे में कैनिंग पश्चिम के विधायक श्यामल मंडल ने कहा कि घटना में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी