फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता कोलकाता कोलकाता पुलिस ने यहा एक फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:25 AM (IST)
फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
फर्जी कॉल सेंटर से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने यहा एक फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए अलग-अलग स्थानों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग माइक्रोसाफ्ट कंपनी की फर्जी काल सेंटर के नाम पर विदेशियों को ठगने का काम करते थे। इस बारे में माइक्रोसाफ्ट की तरफ से कोलकाता के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंपनी के अधिवक्ता भूपिंदर सिंह बिंद्रा ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। अपने शिकायत में उन्होंने कहा था कि कोई गिरोह माइक्रोसाफ्ट के नाम पर सर्विस देने के बहाने लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा है। मूल रूप से अमेरिका के लोगों को शिकार बनाया जा रहा है। शिकायत दर्ज होने के बाद हरकत में साइबर क्राइम शाखा की पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में यूचार्ज ई-मार्केटिंग प्रा. लि. और विजन कॉल सेंटर प्रा. लि. के नाम पर दो स्थानों पर फर्जी कॉल सेंटर चलाए जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही उन्होंने तपसिया और रफी किदवई अहमद रोड स्थित काल सेंटरों पर छापामारी की, जहां से गिरोह में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लैपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल और अन्य उपकरण समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, अपराधी अक्सर अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाते थे, क्योंकि उनके द्वारा मामला दर्ज कराने की संभावना कम थी। पुलिस आरोपितों के बैंक खातों और विदेशी कनेक्शनों की जाच कर रही है।

chat bot
आपका साथी