अब लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राज्यपाल को घेरा

- माध्यमिक परीक्षा के चलते अभी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर है प्रतिबंध - तृणमूल ने राज्यपाल पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 01:33 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 01:33 PM (IST)
अब लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राज्यपाल को घेरा
अब लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर राज्यपाल को घेरा

- माध्यमिक परीक्षा के चलते अभी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर है प्रतिबंध

- तृणमूल ने राज्यपाल पर लगाया कानून का उल्लंघन करने का आरोप

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का विवादों से पीछा छूटता नजर नहीं आ रहा है। तृणमूल कांग्रेस ने अब उनपर माध्यमिक परीक्षा के दौरान एक कार्यक्रम में लाडस्पीकर का इस्तेमाल कर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दरअसल, राज्य में जारी माध्यमिक (10वीं बोर्ड) परीक्षा के चलते इस समय लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है। धनखड़ ने बुधवार शाम में ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर मिल मैदान में 10 दिवसीय मेले का उद्घाटन किया था। इस दौरान जिस मंच से राज्यपाल ने स्थानीय लोगों को संबोधित किया, उसके आसपास कम से कम आठ लाउडस्पीकर लगाए गए थे। इस दौरान जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। हालांकि इस घटना पर राजभवन ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार किया है। दूसरी ओर आयोजना का कहना है कि उन्होंने मेले के लिए पुलिस से अनुमति ली है। मेला आयोजन समिति के प्रमुख भोलानाथ मंडल ने कहा कि मंच के पास लगे लाउडस्पीकर का इस्तेमाल केवल राज्यपाल के संबोधन के दौरान किया गया। उन्होंने कहा कि मैदान के बाहर लगे लाउडस्पीकर का स्वीच इस दौरान बंद रखा गया था। मंडल ने कहा कि अनंतपुर के इस मैदान में काली पूजा और इस मेला के आयोजन की बहुत पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास लाउडस्पीकर का उपयोग करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि मेला ग्राउंड के पास कई माध्यमिक परीक्षार्थी रहते हैं और इसके एक किलोमीटर के अंदर एक हाईस्कूल स्थित है। स्थानीय तृणमूल विधायक कालीपद मंडल ने राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है, क्योंकि माध्यमिक की परीक्षा के चलते लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध है। दूसरी ओर, जिला प्रशासन के एक सूत्र ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आयोजकों के पास लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल की अनुमति थी।

chat bot
आपका साथी