प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में भाजयुमो ने निकाला जुलूस, लाठीचार्ज

-प्रदर्शनकारियों ने की शिक्षामंत्री से इस्तीफे की मांग -लाठीचार्ज के खिलाफ रोका रास्ता ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:19 PM (IST)
प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में 
भाजयुमो ने निकाला जुलूस, लाठीचार्ज
प्रश्नपत्र लीक होने के विरोध में भाजयुमो ने निकाला जुलूस, लाठीचार्ज

-प्रदर्शनकारियों ने की शिक्षामंत्री से इस्तीफे की मांग

-लाठीचार्ज के खिलाफ

रोका रास्ता

जागरण संवाददाता, कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महानगर में विरोध जुलूस निकाला। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार के नेतृत्व में यह जुलूस दोपहर 2.30 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय के समीप से निकला जो कॉलेज स्ट्रीट तक गया। हालांकि पहले से तैनात पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कालेज स्ट्रीट में प्रवेश करते ही रोक दिया। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। जुलूस के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। मौके से पुलिस लगभग 20 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लालबाजार स्थित सेंट्रल लाकअप ले गई। भाजयुमो ने राज्य के शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी द्वारा प्रश्नपत्र लीक होने की जिम्मेवारी लेकर इस्तीफा देने की मांग की। आरोप है कि माध्यमिक परीक्षा में लगातार कई विषयों के प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल किए गए। भाजयुमो ने राज्य की शिक्षा-व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाया है। जुलूस के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल एवेन्यू में यातायात बाधित किया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने अवरोध हटाया। पुलिस के बर्ताव पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष देवजीत सरकार ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। उन्होंने इस मामले में शिक्षामंत्री से इस्तीफे की मांग की।

chat bot
आपका साथी