पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर तृणमूल सांसद महुआ मैत्र के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

गत सात दिसंबर को गइसपुर में लोगों के सामने ही महुआ मैत्र ने तृणमूल कार्यकर्ताओं की सभा के दौरान पत्रकारों को कहा था दो कौड़ी का प्रेस। इस मामले में अगले हफ्ते 10वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में इस मामले पर सुनवाई होने की संभावना है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 11:33 AM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 11:33 AM (IST)
पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर तृणमूल सांसद महुआ मैत्र के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज
तृणमूल सांसद महुआ मैत्र के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। नदिया जिले के गइसपुर अंचल में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सभा के दौरान पत्रकारों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कृष्णानगर से पार्टी सांसद महुआ मैत्र के खिलाफ कोलकाता की नगर दायर अदालत में मानहानि का मामला दर्ज  किया गया है। अगले हफ्ते 10वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में इस मामले पर सुनवाई होने की संभावना है।  

 मुकदमा करने वाले अधिवक्ता सुरजीत राय चौधरी व अमित कुमार मिश्र ने बताया कि गत सात दिसंबर को गइसपुर में लोगों के सामने ही महुआ मैत्र ने वहां उपस्थित पत्रकारों के खिलाफ और अपमानजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'दो कौड़ी का प्रेस' कहा था। साथ ही उन्हें सभास्थल से बाहर निकालने को भी कहा था।

 महुआ मैत्र को अपने उस बयान को वापस लेते हुए 24 घंटे के अंदर माफी मांगने को कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि सोशल मीडिया पर और भी अपमानजनक बातें कही इसलिए उनके खिलाफ मानहानि का मामला किया गया है।गौरतलब है कि महुआ मैत्र की गिनती तृणमूल कांग्रेस के तेज तर्रार नेताओं में होती है। संसद में वे विभिन्न मसलों पर मुखर रही हैं। मीडिया को लेकर उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।कोलकाता प्रेस क्लब ने भी इसकी गहरी निंदा की थी।

chat bot
आपका साथी