नाले में मिली डायमंड हार्बर के स्टेशन मास्टर की लाश

-मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान पुलिस ने शुरू की जांच -घटना के बाद संदेह के घे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 03:00 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 03:00 PM (IST)
नाले में मिली डायमंड हार्बर के स्टेशन मास्टर की लाश
नाले में मिली डायमंड हार्बर के स्टेशन मास्टर की लाश

-मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने शुरू की जांच

-घटना के बाद संदेह के घेरे में आई मृतका की पत्‍‌नी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : किराये के घर के पास ही नाले में रेलवे के स्टेशन मास्टर की लाश मिलने से सनसनी मच गई। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर पत्‍‌नी की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। सूत्रों के अनुसार बिहार निवासी निर्मल कुमार कई वर्षो से दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के वार्ड 11 में किराये के मकान में रहते थे। वह सियालदह डिवीजन के डायमंड हार्बर स्टेशन में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात थे। बीते पांच नवंबर को उसकी पत्‍‌नी सोनाली कुमारी अपने भाई के साथ बिहार के भागलपुर से लौटी थी। इसके बाद सोमवार सुबह निर्मल की लाश घर के पास ही नाले में पड़ी दिखाई दी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि पारिवारिक कलह के चलते बीते शनिवार को दंपती में विवाद हुआ था। स्टेशन मास्टर की मौत को लेकर उसकी पत्‍‌नी की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। पुलिस ने सभी पहलुओं पर मौत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सटीक वजह का पता चल पाएगा। इस बाबत परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी