#Cyclone Amphan की तबाही देख विचलित करीना कपूर ख़ान ने जो कहा, वो सोचने पर मजबूर कर देगा!

Kareena Kapoor Khan on Cyclone Amphan आख़िरी तस्वीर में एक पोस्ट लिखी है जिसका आशय है कि अपर लिप पर बाल आने से बड़ी दुनिया में कई लोगों की तकलीफ़ है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 09:25 AM (IST)
#Cyclone Amphan की तबाही देख विचलित करीना कपूर ख़ान ने जो कहा, वो सोचने पर मजबूर कर देगा!
#Cyclone Amphan की तबाही देख विचलित करीना कपूर ख़ान ने जो कहा, वो सोचने पर मजबूर कर देगा!

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वारयस की आपदा के बीच पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफ़ान ने जो तबाही मचाई है, उसका अंदाज़ा भी लगाना मुश्किल है। तस्वीरें इस भयानक तबाही की दुखद दास्तां बयां कर रही हैं। पूर्वी भारत में इससे पहले किसी तूफ़ान ने ऐसी तबाही नहीं मचाई। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी इसे देखकर हिल गये हैं। कई सेलेब्स ने तबाही के इस मंजर पर अफ़सोस जताते हुए लोगों के सुरक्षित होने की कामना की है। 

अब करीना कपूर ख़ान ने तबाही के बाद की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों के साथ करीना ने बस इतना लिखा- हम सबको सोचने की ज़रूरत है। आख़िरी तस्वीर में एक पोस्ट लिखी है, जिसका आशय है कि अपर लिप पर बाल आने से बड़ी दुनिया में कई लोगों की तकलीफ़ है। 

इसमें लिखा है- बनाना ब्रेड से बोर हो गये हैं। ज़ूम क़ॉल्स। पजामा पहनना। नेटफ्लिक्स पर चिल कर रहे हैं। एवोकेडोस के दाम। डिमोस पका रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर कोई नया शो नहीं है। कूरियर रुक गये हैं। घरेलू उड़ानें रद हैं। जिम अभी भी बंद हैं। बहुत बोर हो रहे हैं ना। हेयर कट नहीं हो रहा। अपर लिप्स पर बाल आ गये हैं। ठीक से कपड़े नहीं पहन पा रहे। फ्राइडे नाइट्स मिस कर रहे हैं। आपकी क्या समस्याएं हैं? 

 

View this post on Instagram

We all need to think 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 . #Repost @freddy_birdy ... . #prayforbengal #helpbengal #cycloneamphan #give #nomediacoverage

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on May 21, 2020 at 11:29pm PDT

वाकई करीना की यह पोस्ट सोचने पर मजबूर ज़रूर करती है। अम्फान तूफ़ान से होने वाली तबाही पर इससे पहले कई दूसरे सेलेब्रिटीज़ ने भी रिएक्ट किया है। करण जौहर, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, दिया मिर्ज़ा, तापसी पन्नू अम्फान को लेकर चिंता जता चुके हैं। नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप विस्तार से पढ़ सकते हैं कि किसने क्या कहा।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बाद अम्फान की तबाही, सेबेल्स ने कहा- कितना बुरा होगा यह साल

करीना कपूर ख़ान कुछ वक़्त पहले ही इंस्टाग्राम पर आयी हैं और अक्सर ज़रूरी मुद्दों पर बात करती हैं। करीना ने कोरोना वायरस को लेकर भी पीएम केयर्स फंड में डोनेट किया और कुछ एनजीओ के ज़रिए ज़रूरतमंदों को मदद भेजती रहती हैं। 

chat bot
आपका साथी