खेल विभाग का वित्त पोषण करने को चुने गए संस्थानों में सीयू शामिल

जागरण संवाददाता, कोलकाता: खेल के क्षेत्र में उपलब्धि के मामले में वर्ष 2018 भारत के लिए ऐतिहासिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 05:29 PM (IST)
खेल विभाग का वित्त पोषण करने को चुने गए संस्थानों में सीयू शामिल
खेल विभाग का वित्त पोषण करने को चुने गए संस्थानों में सीयू शामिल

जागरण संवाददाता, कोलकाता: खेल के क्षेत्र में उपलब्धि के मामले में वर्ष 2018 भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। खेल के लिए सरकार के दो प्रवृत्त दृष्टिकोण- शीर्ष खेल प्रतिभाओं का पोषण और जमीनी स्तर पर नए खेल सितारों की खोज के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। भारत ने इस वर्ष गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 पदकों, जकार्ता एशियन गेम्स में 69 पदकों और पैरा एशियन गेम्स में 72 पदकों के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया है।

वर्ष 2018 में खेल विज्ञान विभाग का वित्त पोषण करने के लिए चुने गए विश्वविद्यालयों/ संस्थानों में कलकत्ता विश्वविद्यालय(सीयू) भी शामिल है। इन संस्थानों में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर; लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फीजिकल एजुकेशन,ग्वालियर; नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ न्युट्रीशन, हैदराबाद; अन्नामलाई विश्वविद्यालय, तमिलनाडु और राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर को भी वित्त पोषण के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय ने चुना है। साथ ही देश के अंदर खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता का विकास करने के लिए मंत्रालय ने 2 साल का कोर्स शुरू करने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम), रोहतक को वित्त-पोषित और दिशा-निर्देशित किया है। अकादमिक वर्ष 2018-19 में अन्य बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स के साथ ही खेल में बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा संस्थान के द्वारा प्रारंभ किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी