ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को फर्जी डिग्री के मामले में कोर्ट ने भेजा समन

Abhishek Banerjee. फर्जी डिग्री के मामले में कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को समन भेजा है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 03:46 PM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 06:59 PM (IST)
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को फर्जी डिग्री के मामले में कोर्ट ने भेजा समन
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को फर्जी डिग्री के मामले में कोर्ट ने भेजा समन

नई दिल्ली, जेएनएन। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने समन जारी किया है। यह समन 2014 के लोकसभा चुनाव के समय दाखिल किए गए नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने के मामले में जारी हुआ है।  

जानें, क्या है मामला
अभिषेक बनर्जी पर गलत जानकारी का आरोप लगाते हुए शिकायत दायर की गई थी। अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 25 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है। अधिवक्ता नीरज की तरफ से अदालत में बनर्जी के खिलाफ शिकायत दायर की गई थी। शिकायत में कहा गया है कि अभिषेक बनर्जी ने अपने नामांकन के साथ जो शपथ पत्र दिया था, उसमें एमबीए तक पढ़ाई करने का दावा किया है।

शिकायत के मुताबिक यह दावा गलत है और डिग्री फर्जी है। शिकायत में कहा गया है कि जनता को धोखा देने के लिए अभिषेक बनर्जी ने खुद को ज्यादा पढ़ा-लिखा बताया है। यह जनता पर प्रभाव डालने के लिए किया गया है। अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया। अदालत ने कहा शिकायत सुनने के लिए पर्याप्त सामग्री है।

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी