भगाड़ मांस कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश

भगाड़ मांस कांड की जांच कर रही सीआइडी ने मंगलवार को 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 12:10 PM (IST)
भगाड़ मांस कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश
भगाड़ मांस कांड में 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश
कोलकाता, जागरण संवाददाता। भगाड़ मांस कांड की जांच कर रही सीआइडी ने मंगलवार को 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की। इसमें सरफराज, गुलाम मुहम्मद, सनी और सामंत आदि आरोपितों के नाम शामिल हैं।

लगे हाथ मांस कांड में गिरफ्तार दो लोगों को मामले से बरी करने की भी सिफारिश की गई है, जिनका नाम प्रदीप राय और समसूद है।

उधर, नामचीन रेस्तराओं, होटले में मरी मुर्गियों का मांस आपूर्ति करने के मामले की जांच कर रही सीआइडी ने नौ लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। इस दिन आरोपियों को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया। वहां तीन लोगों को जमानत मिल गई।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में स्थित भगाड़ के सड़े मांस को महानगर समेत आसपास के जिलों में मौजूद नामचीन होटल-रेस्तराओं में आपूर्ति करने का खुलासा होने के बाद हलचल मच गई थी। तब सरकार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी पुलिस से लेकर सीआइडी को सौंप दी थी।

chat bot
आपका साथी