नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी को डी लिट से सम्मानित करेगा सीयू

जागरण संवाददाता कोलकाता भारतीय मूल के अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:19 AM (IST)
नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी को 
डी लिट से सम्मानित करेगा सीयू
नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी को डी लिट से सम्मानित करेगा सीयू

जागरण संवाददाता, कोलकाता : भारतीय मूल के अर्थशास्त्री और नोबेल विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी को कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा। विवि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कलकत्ता विवि प्रबंधन ने वर्ष 2020 में होने वाले दीक्षांत समारोह में अभिजीत बनर्जी को डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया है। इस संबंध में विवि ने प्रबंधन के पास प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसके बारे में विवि की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बताया कि उन्होंने खुद अभिजीत बनर्जी को ईमेल व फोन के जरिए संपर्क किया था। सूत्रों की माने तो इस प्रस्ताव को अभिजीत बनर्जी ने स्वीकार कर लिया है। विवि की कुलपति ने बताया कि अगले वर्ष जनवरी में विवि का दीक्षांत समारोह होने वाला है। इस समारोह में अभिजीत बनर्जी को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके लिए अभिजीत बनर्जी ने भी सहमति जता दी है।

chat bot
आपका साथी