बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल बॉर्डर से 337 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल जब्त, तीन मवेशियों को भी बचाया

28 और 29 जनवरी को बीएसएफ के जवानों ने तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए शून्य तस्करी अभियान के तहत 337 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप जब्त करने के साथ तीन मवेशियों को भी तस्करी से बचाया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 30 Jan 2021 09:51 AM (IST) Updated:Sat, 30 Jan 2021 09:51 AM (IST)
बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल बॉर्डर से 337 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल जब्त, तीन मवेशियों को भी बचाया
337 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप जब्त

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। दक्षिण बंगाल बॉर्डर इलाके में चलाए जा रहे शून्य तस्करी अभियान के तहत 28 /29 जनवरी को बीएसएफ के जवानों ने तस्करी के प्रयासों को नाकाम करते हुए अपनी जिम्मेवारी के अलग-अलग स्थानों से 337 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप जब्त करने के साथ तीन मवेशियों को भी तस्करी से बचाया। बीएसएफ द्वारा जारी बयान में बताया गया कि जब्त फेंसिडिल का मूल्य 53,136 रुपये और मवेशियों का अनुमानित मूल्य 32,362 है। इसके साथ ही चार किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है। इन सभी सामानों की अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराकर बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी। 

बयान के मुताबिक, 28-29 जनवरी की देर रात खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा चौकी सुखनगर, 44वीं वाहिनी के जवान सीमा पर गस्त ड्यूटी कर रहे थे। जवानों को 3-4 फेंसिडिल तस्करों की हरकत दिखाई दी, जो ग्राम सुखनगर से अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरफ बढ़ रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें चुनौती दी। जवानों को देखकर तस्कर भाग निकले।इलाके की अच्छे से तलाशी लेने पर 198 फेंसिडिल बोतलें बरामद हुई।इसके अलावा बीएसएफ के जवानों ने अन्य घटनाओं में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सीमावर्ती इलाके से तीन मवेशियों को बचाया और 139 फेंसिडिल की बोतलें तथा चार किलोग्राम गांजा जब्त किया।

 जब्त की गई फेंसिडिल की बोतलों तथा गांजा को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस स्टेशन हबीबपुर को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि चालू वर्ष 2021 के दौरान दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने अब तक 25,826 फेंसिडिल बोतलों को जब्त किया है तथा 350 मवेशियों को बचाया है। साथ ही 142 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जब इसकी बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी