भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा- ध्वस्त हो गई है बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था और तमाशा देख रही हैं मुख्यमंत्री

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 08:05 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:27 PM (IST)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा- ध्वस्त हो गई है बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था और तमाशा देख रही हैं मुख्यमंत्री
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा- ध्वस्त हो गई है बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था और तमाशा देख रही हैं मुख्यमंत्री

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल है और इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

कोरोना अस्पतालों की बदहाली की खबरें और सामने आने वाली तस्वीरों को देख कर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सरकारी अस्पतालों और जांच केंद्रों की तो हालत यह है कि वहां स्वस्थ लोग भी संक्रमित होकर मौत के मुंह में समा सकते हैं।

दूसरी ओर, निजी अस्पतालों में भी इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है और उसके एवज में मरीजों से लाखों रुपये का मोटा बिल वसूला जा रहा है। इस महामारी ने राज्य की पहले से ही जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। इस बदहाली की वजह से दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई हैं। सरकार की ओर से बार-बार जारी होने वाले दिशा-निर्देशों के बावजूद हालत सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ रही है। इसके विपरीत मुख्यमंत्री दावा करती हैं कि बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था देश की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा व्यवस्था है। लिहाजा मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री को ठोस कदम उठाने होंगे।

बताते चलें कि राज्य में रोजाना कोरोना वायरस के करीब तीन हजार मरीज सामने आ रहे हैं और 50 लोगों की मौत हो रही है। जांच बढ़ने के साथ ही पॉजीटिव मरीजों की बढ़ती दर ने चिंता बढ़ा दी है। इसके साथ कोरोना मुक्त होने वाले मरीजों का दोबारा संक्रमित होना भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है। हालांकि जांच में तेजी से मरीजों की तादाद बढ़ना स्वभाविक है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ी-बड़ी बातें कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी