Bengal weather Forecast : अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल में हो सकती है भारी बारिश, 27 अगस्त तक अलर्ट जारी

Bengal weather forecast दक्षिण बंगाल में अगले 48 घंटों में बारिश के आसार हैं। विभाग अनुसार 27 अगस्त तक ये सिलसिला जारी रहेगा जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 07:36 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 07:36 PM (IST)
Bengal weather Forecast : अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल में हो सकती है भारी बारिश, 27 अगस्त तक अलर्ट जारी
Bengal weather Forecast : अगले 48 घंटों में दक्षिण बंगाल में हो सकती है भारी बारिश, 27 अगस्त तक अलर्ट जारी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न निम्न दबाव के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। अगले 48 घंटों में बारिश और बढ़ने के आसार हैं। 27 अगस्त तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे सामान्य जनजीवन के अस्त-व्यस्त होने की आशंका है।

बारिश के कारण दक्षिण बंगाल की नदियों का जलस्तर बढ़ने का भी खतरा है । कई नदियां पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए मछुआरों को 25 व 26 अगस्त को समुद्र में नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गई है। सोमवार को कोलकाता, हावड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्दवान उत्तर व दक्षिण 24 परगना समेत विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश हुई। 

मंगलवार को पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम और दक्षिण 24 परगना जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी तरह 26 को पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों में बारिश का अनुमान है। उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा। हुगली, कोलकाता और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 

गौरतलब है कि दक्षिण 24 परगना जिला बारिश से अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। सुंदरवन के कई गांवों में पानी घुस आया है। वहां फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

कोलकाता के आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल रखा है। सोमवार को दिनभर रुक-रुककर हल्की से तेज बारिश होती रही। बारिश के कारण पारा कई डिग्री उतर आया है।

chat bot
आपका साथी