बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मारपीट के मामले में एमपी-एमएलए अदालत में किया सरेंडर, जारी हुए थे गिरफ्तारी वारंट

बंगाल के पंचायत मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने एमपी-एमएलए अदालत के निर्देश का पालन करते हुए गुरुवार को सरेंडर कर दिया। मुखर्जी के खिलाफ बिधाननगर की एमपी-एमएलए अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:38 PM (IST)
बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मारपीट के मामले में एमपी-एमएलए अदालत में किया सरेंडर, जारी हुए थे गिरफ्तारी वारंट
बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मारपीट के मामले में एमपी-एमएलए अदालत में किया सरेंडर

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के पंचायत मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने एमपी-एमएलए अदालत के निर्देश का पालन करते हुए गुरुवार को सरेंडर कर दिया। मुखर्जी के खिलाफ बिधाननगर की एमपी-एमएलए अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उन्हें 16 नवंबर तक सरेंडर करने को कहा गया है। मुखर्जी ने उस अवधि से काफी पहले ही गुरुवार को अपने अधिवक्ता के साथ बिधाननगर स्थित एमपी-एमएलए अदालत जाकर सरेंडर कर दिया।

अदालत सूत्रों के मुताबिक उन्हें जमानत मिल गई है और 19 नवंबर को फिर अदालत में हाजिर होने को कहा गया है। यह मामला करीब 25 साल पुराना है। मुखर्जी पर एक निजी बस चालक को मारने-पीटने का आरोप है। उक्त बस चालक ने कोलकाता के करया थाने में मुखर्जी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था।

मुखर्जी ने इसपर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था-'उस वक्त मैं आइएनटीयूसी का राज्य अध्यक्ष था। मैं खुद कार चलाकर घर से संगठन के दफ्तर आया-जाया करता था। एक दिन मेरे घर के सामने मेरी कार का एक निजी बस से धक्का लग गया था। उसे लेकर बस चालक से मेरी बहस हो गई थी। लगभग मारपीट जैसी स्थिति हो गई थी। हमारे संगठन के कुछ लड़कों ने उक्त बस चालक को मारा-पीटा था। उसी को लेकर बस चालक ने मेरे खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। इस मामले में मैं बहुत साल पहले बारासात की एमपी-एमएलए अदालत में हाजिर हो चुका हूं ।'

मुखर्जी ने आगे कहा-'जिन्होंने मेरे खिलाफ यह मामला किया था, वह काफी वर्षों से अदालत में हाजिर नहीं हो रहे। वह अभी जीवित हैं भी या नहीं, यह भी मालूम नहीं है। गौरतलब है कि कुछ माह पहले नारद स्टिंग कांड में भी सीबीआइ ने मुखर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेता-मंत्रियों को गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में सभी को अदालत से जमानत मिल गई थी।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने निचली अदालतों को वर्षों से लंबित पड़े मामलों का त्वरित निपटान करने का आदेश दिया था। उस समय यह भी पूछा गया था कि एमपी- एमएलए अदालतों में मामले वर्षों से लंबित क्यों है? इसके जवाब में कहा गया था कि जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों को लेकर जब भी सुनवाई होती है तो अदालत परिसर में उनके समर्थकों की भीड़ हो जाती है, सुनवाई कई बार स्थगित करनी पड़ जाती है।

chat bot
आपका साथी