दस और ब्लड बैंक खोलेगी सरकार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार 2018 मे राज्य मे दस और ब्लड बैक खोलने जा रह

By Edited By: Publish:Sun, 11 Feb 2018 02:58 AM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 07:00 PM (IST)
दस और ब्लड बैंक खोलेगी सरकार
दस और ब्लड बैंक खोलेगी सरकार
जागरण संवाददाता, कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार 2018 मे राज्य मे दस और ब्लड बैक खोलने जा रही है। इसके साथ ही राज्य मे ब्लड बैको की कुल संख्या बढ़कर 84 हो जाएगी। इतना ही नही रक्त घटको की बढ़ती माग के साथ सरकार 21 ब्लड बैक के साथ रक्त घटक इकाइयां (बीसीएसयू) भी स्थापित कर रही है। इस तरह बीसीएसयू की संख्या बढ़कर 38 हो जाएगी। उपरोक्त जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। बताया गया है कि यह काम पंचायत चुनाव से पहले खत्म कर लिया जाएगा। नए ब्लड बैक बीरपाड़ा, तेहट्टा, दिनहट्टा, नदीग्राम, मटियाब्रुज, सालबोनी, देबरा, माथाभांगा, फलता और सागरदीघी मे स्थापित किए जाएंगे। नया बीसीएसयू चुचुड़ा, हावड़ा, बिष्णुपुर, पुरुलिया, दार्जिलिग, सिलीगुड़ी, कमिम्पोग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, रायगज, बालूरघाट, बारासात, बशिरहाट, डायमड हार्बर, सिउड़ी, रामपुरहट, झारग्राम और तमलुक मे रक्त बैको के साथ स्थापित किया जाएगा।
chat bot
आपका साथी