सुर साम्राज्ञी आशा भोसले को बंगाल सरकार देगी बंगविभूषण' सम्मान

पश्चिम बंगाल सरकार सुर साम्राज्ञी आशा भोसले को 'बंगविभूषण' सम्मान से नवाजने जा रही है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 19 May 2018 09:17 AM (IST) Updated:Sat, 19 May 2018 02:43 PM (IST)
सुर साम्राज्ञी आशा भोसले को बंगाल सरकार देगी बंगविभूषण' सम्मान
सुर साम्राज्ञी आशा भोसले को बंगाल सरकार देगी बंगविभूषण' सम्मान

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल सरकार सुर साम्राज्ञी आशा भोसले को 'बंगविभूषण' सम्मान से नवाजने जा रही है। आगामी 21 मई को कोलकाता के नजरूल मंच में आयोजित होने जा रहे सम्मान कार्यक्रम में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें सम्मानित करेंगी।

आशा भोसले के अलावा उस दिन विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त हस्तियों को बंगश्री, बंगभूषण और बंगविभूषण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। राज्य सचिवालय नव्वान सूत्रों की मानें तो इस बार मशहूर साहित्यकार समरेश मजूमदार को भी बंग विभूषण सम्मान मिलने जा रहा है।

इसके अलावा संगीतकार अरुंधति होमचौधरी और श्रीराधा बंद्योपाध्याय को बंगश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा पूर्व फूटबॉलर सुब्रत भट्टाचार्य को भी बंगभूषण सम्मान मिलने जा रहा है।

मालूम हो कि साल 2011 में बंगाल में ऐतिहासिक सत्ता परिवर्तन के बाद वाम मोर्चा को हरा मुख्यमंत्री बनी ममता बनर्जी ने विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत की थी। 

chat bot
आपका साथी