Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी व्हील चेयर पर करेंगी चुनाव प्रचार, अस्पताल से जारी किया वीडियो संदेश

Bengal Assembly Elections 2021 अस्पताल से वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी अपनी तबीयत की जानकारी कहा कि दो-तीन दिनों में लौटूंगी फील्ड में चुनावी जनसभाओं को नहीं होने दूंगी बरबाद मैं अभी अस्पताल में हूं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 03:42 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 08:35 PM (IST)
Bengal Assembly Elections 2021: ममता बनर्जी व्हील चेयर पर करेंगी चुनाव प्रचार, अस्पताल से जारी किया वीडियो संदेश
बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद व्हील चेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार करेंगी। ममता ने अस्पताल के बेड से खुद इसकी जानकारी दी है। ममता ने हालांकि इस दिन खुद पर हमले की साजिश वाली बात नहीं दोहराई। ममता का यह वीडियो संदेश इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। एक मिनट 19 सेकेंड की अवधि वाले इस वीडियो संदेश में ममता एसएसकेएम अस्पताल के बेड में लेटी हालत में कह रही हैं-'कल मैं अपनी कार के बोनट पर खड़े होकर नमस्कार कर रही थीं। उसी समय मेरे ऊपर दबाव आ गया और कार से मुझे चोट लग गई। मेरे हाथ-पैर में बहुत जोर की चोट लगी।

हड्डी और लिगामेंट में चोट है। कल मेरे सिर और छाती में भी दर्द हो रहा था। मैं अभी अस्पताल में चिकित्साधीन हूं। उम्मीद करती हूं कि अगले दो-तीन दिनों में अपने फील्ड में लौट जाऊंगी। हो सकता है कि पैर में कुछ समस्या रहेगी लेकिन मैं उसे मैनेज कर लूंगी। मैं अपनी जनसभाओं को बरबाद नहीं होने दूंगी। इसके लिए कुछ दिन मुझे व्हील चेयर पर रहना पड़ सकता है। मुझे इसमें आप लोगों का सहयोग चाहिए। ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा-'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि शांत व संयमित रहे। ऐसा कुछ न करें, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी हो।

गौरतलब है कि नंदीग्राम में ममता के चोटिल होने की घटना को लेकर तृणमूल के नेता-कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। अस्पताल की तरफ से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के बाएं टखने में चोट आई है। उनके ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है। ममता के इलाज के लिए छह डाक्टरों की मेडिकल टीम गठित की गई है।

chat bot
आपका साथी