मां के शव को फ्रीजर में रखने वाले को 500 रुपये में मिली जमानत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बेहला के जेम्स लांग सरणी में मां बीना मजूमदार की 2015 में मौत के बाद तीन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Apr 2018 07:15 PM (IST) Updated:Fri, 06 Apr 2018 07:15 PM (IST)
मां के शव को फ्रीजर में रखने वाले को 500 रुपये में मिली जमानत
मां के शव को फ्रीजर में रखने वाले को 500 रुपये में मिली जमानत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : बेहला के जेम्स लांग सरणी में मां बीना मजूमदार की 2015 में मौत के बाद तीन वर्षों तक उनके शव को फ्रीजर में रखकर उनका पेंशन उठा रहे बेटे शुभब्रत मजूमदार को शुक्रवार को महज 500 रुपये के निजी मुचलके में जमानत मिल गई। शुक्रवार को उसे अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे मानसिक रूप से बीमार मानते हुए 500 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। इसके साथ ही मनोचिकित्सा केंद्र में उसका इलाज कराने का सुझाव भी न्यायालय ने पुलिस को दिया है। न्यायालय से उसे सबसे पहले एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उसके मानसिक रूप से बीमार होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग के प्रमुख ने बताया कि शुभब्रत का व्यवहार सामान्य नहीं है और वह कल्पना की दुनिया में रहता है। यहां उसके मानसिक रूप से बीमार होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मनोरोग चिकित्सा केंद्र पावलव में उसका इलाज कराने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मां का शव बरामद होने के बाद देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

------------

बैंक अधिकारियों से पुलिस ने की पूछताछ

-तीन साल पहले बीना मजूमदार की मौत के बाद भी उनके खाते में लगातार पेंशन कैसे आता रहा, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। संदेह है कि बेहला स्थित राष्ट्रीय बैंक की जिस शाखा में मृतका का पेंशन आता था, वहां के अधिकारियों की भी इसमें कहीं न कहीं मिली भगत है। गुरुवार को शव बरामद होने के बाद पुलिस ने संबंधित बैंक के अधिकारी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। बताया गया है कि बैंक की ओर से जांच में सहयोग का आश्वासन दिया गया है। साथ ही लगातार खाते में जा रहे पेंशन के लिए हर साल लगने वाले जीवित प्रमाणपत्र आदि के ब्योरा भी जांच टीम को सौंपा है। साथ ही संबंधित शाखा के कुछ अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है।

chat bot
आपका साथी