Snehashish Hospitalized: बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष अस्पताल में भर्ती

West Bengal बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष को शनिवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि उनके ‘पेट में संक्रमण’ है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनके पेट में संक्रमण में और उनके कोविड परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 03:44 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 03:44 PM (IST)
Snehashish Hospitalized: बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष अस्पताल में भर्ती
बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष अस्पताल में भर्ती। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष को शनिवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों का कहना है कि उनके ‘पेट में संक्रमण’ है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनके पेट में संक्रमण में और उनके कोविड परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया है। स्नेहाशीष बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव हैं। स्नेहाशीष की इस साल एंजियोप्लास्टी हुई थी और खबर है कि शुक्रवार रात उन्होंने उल्टी की और ऐहतियाती तौर पर उन्हें सुबह तीन बजे दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। सौरव अभी अपनी पत्नी डोना के साथ लंदन में हैं। बंगाल के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज 53 साल के स्नेहाशीष ने बंगाल के लिए 59 प्रथम श्रेणी मैचों में 2534 रन बनाए। उन्होंने 18 लिस्ट ए मैचों में 275 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद उनके बड़े भाई एवं बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी। सौरव की तरह स्नेहाशीष के हार्ट में भी ब्लॉकेज पाया गया था, जिसके बाद एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट लगाया गया है। महानगर के एक निजी अस्पताल में स्नेहाशीष की एंजियोप्लास्टी हुई। सौरव को पिछले दिनों घर में जिम करते वक्त दिल का हल्का दौरा पड़ा था। अस्पताल ले जाने पर उनके हार्ट में ब्लॉकेज की बात पता चली थी। इसके बाद एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट लगाया गया था। घर लौटने पर सौरव ने अपने बड़े भाई को हार्ट का परीक्षण कराने को कहा था। जांच कराने पर स्नेहाशीष के हार्ट में भी ब्लॉकेज पाया गया था। इसके बाद उनकी भी एंजियोप्लास्टी की गई है। सौरव जब अस्पताल में भर्ती थे, उस वक्त उन्हें देखने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआइ सचिव जय शाह समेत कई विशिष्ट लोग अस्पताल पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके सौरव की पत्नी डोना गांगुली से बातचीत की थी।

chat bot
आपका साथी