दीदी की सरकार ने मुझे भी नहीं बुलाया था : बाबुल

जागरण संवाददाता कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्यमंत्री मम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 12:51 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 12:51 PM (IST)
दीदी की सरकार ने मुझे भी नहीं बुलाया था : बाबुल
दीदी की सरकार ने मुझे भी नहीं बुलाया था : बाबुल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रण नहीं मिलने के सवाल पर केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि इसके पहले उन्हें भी प्रदूषण मुक्त बस सेवा के उद्घाटन समारोह में राज्य सरकार की तरफ से आमंत्रित नहीं किया गया था। वह सेवा केंद्र की राशि से शुरू की गई थी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने फेसबुक पर लिखा है कि 'दीदी की सरकार ने मुझे भी नहीं बुलाया था।' उन्होंने बताया है कि उन्हीं के मंत्रालय की एक परियोजना के उद्घाटन में राज्य सरकार द्वारा उन्हें नहीं बुलाया गया था। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा के उद्घाटन के आमंत्रणपत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम नहीं होने पर बाबुल को कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने लिखा है कि इलेक्ट्रिक बसों को राज्य सरकार डब्ल्यूटीसी नाम देकर चला रही है। राज्य में दो तरह से इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। एक के लिए केंद्र ने 60 एवं दूसरी परियोजना के लिए 75 फीसद राशि दी है। बाबुल सुप्रियो ने बताया है कि केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री रहने के दौरान उनके प्रयास से राज्य में इलेक्ट्रिक बसें शुरू हुई थी, लेकिन उसके उद्घाटन पर उन्हें ही नहीं बुलाया था। बंगाल में गुरुवार को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा के शुरू होने पर बाबुल ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि, यह सफर यात्रियों के लिए आनंदायक होगा। इस अवसर पर उन्होंने मेट्रो रेल कर्मचारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए 100 फीसद धन दे रही है।

chat bot
आपका साथी