अनुव्रत के पैरों में बैठे शिक्षक की तस्वीर वायरल, राजनीति विवाद शुरू

जागरण संवाददाता कोलकाता वीरभूम जिले में केष्टो के नाम से मशहूर तृणमूल विधायक अनुव्रत मंडल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 10:43 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 10:43 AM (IST)
अनुव्रत के पैरों में बैठे शिक्षक की तस्वीर वायरल, राजनीति विवाद शुरू
अनुव्रत के पैरों में बैठे शिक्षक की तस्वीर वायरल, राजनीति विवाद शुरू

जागरण संवाददाता, कोलकाता : वीरभूम जिले में केष्टो के नाम से मशहूर तृणमूल विधायक अनुव्रत मंडल के पैरों में एक प्राथमिक शिक्षक के बैठे होने की तस्वीर वायरल होने के बाद राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। भाजपा, वाम मोर्चा और कांग्रेस ने उक्त तस्वीर को तृणमूल के खिलाफ हथियार बना कर राजनीतिक प्रचार भी शुरू कर दिया। शिक्षक का नाम प्रलय नायक है। वह वीरभूम जिला प्राथमिक शिक्षा संसद का अध्यक्ष है। हालांकि विवाद बढ़ता देख शिक्षक ने खुद सफाई दी और कहा कि वो अनुव्रत मंडल को बचपन से जानता है। इसी कारण अपनी व्यक्तिगत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हालांकि अनुव्रत मंडल ने पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक प्रलय ने विगत छह नवंबर को अनुव्रत मंडल के पैरों में बैठने वाली अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। पर देखते ही देखते तस्वीर पर लाइक्स मिलने के बजाय तस्वीर ट्रोल होने लगी। गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर भी तस्वीर देख कर अनुव्रत की आलोचना की गई। भाजपा-वामो समर्थकों ने कहना शुरू कि आज शिक्षा की हालत ऐसी ही हो गई है। गुरु तृणमूल नेताओं के पैरों में पड़े रहने को विवश हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी