मार्च 2020 तक तैयार होगा माझेरहाट फ्लाइओवर

जागरण संवाददाता कोलकाता रेलवे से नक्शे की मंजूरी न मिलने की सूरत में अब माझेरहाट फ्लाइओवर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 07:00 AM (IST)
मार्च 2020 तक तैयार होगा माझेरहाट फ्लाइओवर
मार्च 2020 तक तैयार होगा माझेरहाट फ्लाइओवर

जागरण संवाददाता, कोलकाता : रेलवे से नक्शे की मंजूरी न मिलने की सूरत में अब माझेरहाट फ्लाइओवर निर्माण की तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा कर मार्च 2020 कर दिया गया है। इसकी जानकारी बुधवार को राज्य लोक निर्माण विभाग की ओर से दी गई। बताया गया कि रेलवे को कुल 12 डिजाइन भेजे जाने के बावजूद अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। जिसके कारण निर्माण प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। वहीं हर माह समीक्षा बैठक भी होती है, फिर भी सहमति न होने के कारण कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही है। इस महीने के 11 तारीख को फिर से समीक्षा बैठक है और कई बार तो प्रकृति बाधा बन रही है। हालांकि, एक साल के अंदर इस पुल को बन कर तैयार हो जाना था, लेकिन राज्य लोक निर्माण विभाग और रेलवे के बीच किन्हीं कारणों से सहमति स्थापित न होने की सूरत में आज भी स्थिति जस की तस है। आज से ठीक एक साल पहले चार सितंबर, 2018 को माझेरहाट फ्लाइओवर टूटा था। वहीं बीते साल पूजा के उपरांत नवंबर माह में फ्लाइओवर को पूरी तरह से तोड़ा गया, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। सूत्रों की मानें तो मार्च 2020 से पहले इस फ्लाइओवर का निर्माण संभव नहीं है। क्योंकि रेलवे ने भेजे गए डिजाइनों को अभी तक मंजूर नहीं किया है। दूसरी ओर रेलवे की ओर से कहा गया कि फ्लाइओवर का डिजाइन उन्हें डेढ़ महीने पहले भेजा गया था। यह डिजाइन केवल तभी अनुमोदित किया जाएगा जब रेलवे पूरी तरह से संतुष्ट होगा। साथ ही बताया गया कि दिल्ली की एक कंपनी ली एसोसिएट्स द्वारा प्रस्तावित फ्लाइओवर का डिजाइन तैयार किया गया है। इस बीच फ्लाइओवर निर्माण को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मार्च, 2020 तक इसका निर्माण कार्य पूरा होगा।

chat bot
आपका साथी