सराहनीय पहल-10 रुपये में भरपेट भोजन, दूर-दराज के लोग आते हैं खाने का स्वाद लेने

इस महंगाई में भी 10 रुपये में भरपेट खाना किसी सपने की तरह लगता है। पर मुर्शिदाबाद जिले के हेलडांगा नगरपालिका 10 रुपये में भर पेट खाना खिला रही है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 12 Jan 2018 12:28 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jan 2018 02:45 PM (IST)
सराहनीय पहल-10 रुपये में भरपेट भोजन, दूर-दराज के लोग आते हैं खाने का स्वाद लेने
सराहनीय पहल-10 रुपये में भरपेट भोजन, दूर-दराज के लोग आते हैं खाने का स्वाद लेने

कोलकाता, [जागरण संवाददाता]। इस महंगाई में भी 10 रुपये में भरपेट खाना किसी सपने की तरह लगता है। पर मुर्शिदाबाद जिले के हेलडांगा नगरपालिका 10 रुपये में भर पेट खाना खिला रही है। वो भी जैसे-तैसे नहीं, बल्कि खाने में दाल, चावल, सब्जी व भाजी के साथ ही चटनी शामिल है।

वहीं, रविवार को विशेष मैन्यू में अंडा भी शामिल है। सुबह होते ही होटल के मुहाने पर मैन्यू बोर्ड टांग दिया जाता है, जिसमें उस दिन के खाने का ब्योरा रहता है। एक ही तरह का खाना खाकर लोग उब न जाएं, इस लिए प्रतिदिन खाने का मैन्यू बदलता रहता है।

इसमें स्वनिर्भर महिलाओं की मदद ली जाती है। वे कच्ची सब्जियां काटने-धोने से लेकर खाना पकाने तक की देखभाल उनकी ही रहती हैं। वे प्रतिदिन सुबह होते ही खाना पकाने में जुट जाती है। 10 रुपये में भरपेट खाने की ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी है। यही कारण है कि विभिन्न इलाकों से लोग वहां खाने पहुंचते हैं।

बेलडांगा पालिका गरीबों का पेट भर कर संतुष्ट है। वहीं इसकी चारों ओर चर्चा भी हो रही है। पालिका के अधिकारियों की मानें तो इतनी कम राशि में खाने की व्यक्ति के लिए लगने वाले लागत को जुटाने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं, जिससे आम लोगों पर किसी तरह का दबाव भी नहीं आता है।

chat bot
आपका साथी