West bengal politics: कोरोना से निपटने में विफल रहने पर मुख्‍यमंत्री ममता दें इस्‍तीफा : अधीर रंजन चौधरी

कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 10:01 PM (IST)
West bengal politics: कोरोना से निपटने में विफल रहने पर मुख्‍यमंत्री ममता दें इस्‍तीफा : अधीर रंजन चौधरी
West bengal politics: कोरोना से निपटने में विफल रहने पर मुख्‍यमंत्री ममता दें इस्‍तीफा : अधीर रंजन चौधरी

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः राज्य में कोरोना महामारी से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की। 

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकारी स्वास्थ्य सेवा में कुप्रबंधन और राज्य संचालित अस्पतालों में बेड की कमी का निजी अस्पताल फायदा उठाते हुए कोरोना रोगियों को सरकारी दरों पर शुल्क न लेकर मनमाने तरीके से लूट रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में कथित कुप्रबंधन को लेकर शहर के दो सरकारी अस्पतालों के शीर्ष अधिकारियों अगर हटाया गया है तो सबसे पहले अक्षमता के लिए मुख्यमंत्री को पद से हटना चाहिए। चौधरी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जो स्वास्थ्य विभाग की भी मंत्री हैं, उन्होंने महामारी को गंभीरता से नहीं लिया और समय पर सही निर्णय नहीं लिए, जिससे राज्य में कोरोना की खतरनाक स्थिति पैदा हो गई है।

बहरमपुर के सांसद ने कहा कि देश के अधिकांश राज्यों की तुलना में बंगाल में कोरोना जांच की संख्या बहुत कम है और वायरस के वास्तविक प्रसार का पता लगाने के लिए तत्काल जांच में वृद्धि होनी चाहिए। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि बंगाल में कोरोना की स्थिति खराब है और असली तस्वीर तब सामने आएगी जब जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के निजी अस्पताल और नर्सिंग होम कोरोना रोगियों को लूट रहे हैं। अन्य राज्यों ने कोरोना उपचार पर अपनी पकड़ बना ली है, लेकिन बंगाल कुछ नहीं कर रहा है।

chat bot
आपका साथी