पार्षदों, विधायकों व सांसदों संग पीके व अभिषेक करेंगे बैठक

- विस उपचुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे पीके - पार्षदों संग बैठक कर दीदी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 05:27 PM (IST)
पार्षदों, विधायकों व सांसदों संग 
पीके व अभिषेक करेंगे बैठक
पार्षदों, विधायकों व सांसदों संग पीके व अभिषेक करेंगे बैठक

- विस उपचुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटे पीके

- पार्षदों संग बैठक कर 'दीदी को बोलो' अभियान की करेंगे समीक्षा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : तृणमूल यूथ काग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी और सियासी रणनीतिकार प्रशात किशोर जल्द ही कोलकाता और दक्षिण 24 परगना के पार्टी नेताओं के साथ 'दीदी को बोलो' अभियान की समीक्षा को बैठक करेंगे। इस बैठक में कोलकाता नगर निगम के पार्षदों के साथ ही शहर के विधायक और सासद भी भाग लेंगे। मई 2019 में भाजपा के 18 लोकसभा सीटें जीतने के बाद पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल नीचे गिरा है। ऐसे में भाजपा के बढ़ते वर्चस्व को कम करने के उद्देश्य से पार्टी के सियासी रणनीतिकार ने आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्षदों और स्थानीय नेताओं संग बैठक करने का निर्णय लिया है। जिसमें मुख्यमंत्री के सांसद भतीजे व तृणमूल यूथ काग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी भी उपस्थित रहेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद कहा था कि जिस तरह बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए, तृणमूल काग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता भी सात चरणों में भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि, वास्तविक तस्वीर उनके बयान से बेमेल रही, क्योंकि भाजपा में शामिल हुए ज्यादातर नेताओं ने घर वापसी कर ली है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथों लगे झटके को देखते हुए जनसंपर्क को 'दीदी को बोलो' अभियान चला तृणमूल ने एक बार फिर खुद को काफी हद तक मजबूत किया है। हाल ही में खड़गपुर सदर, कलियागंज और करीमपुर सीट के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल ने शानदार जीत हासिल कर प्रतिद्वंद्वी भाजपा को अपनी ताकत का अहसास कराया है। सियासी विशेषज्ञों की मानें तो जैसे-जैसे केएमसी चुनाव नजदीक आ रहा है, संभावना है कि प्रशांत किशोर चुनावों का रोडमैप देंगे। हावड़ा नगर निगम और विधाननगर नगर निगम का चुनाव भी इसी साल होना है।

chat bot
आपका साथी