एटीएम कार्ड क्लोन कर 50 हजार उड़ाए

दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थानांतर्गत आमतल्ला में एक महिला के एटीएम कार्ड का नंबर और पिन लेकर उनके खाते से 50,000 रुपये उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 10:00 AM (IST)
एटीएम कार्ड क्लोन कर 50 हजार उड़ाए
एटीएम कार्ड क्लोन कर 50 हजार उड़ाए

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के विष्णुपुर थानांतर्गत आमतल्ला में एक महिला के एटीएम कार्ड का नंबर और पिन लेकर उनके खाते से 50,000 रुपये उड़ा लिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का नाम कश्मीरा बीबी है। उन्होंने अपनी बैंक शाखा के प्रबंधन पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

आमतल्ला की निवासी कश्मीरा ने बताया कि गत दो अगस्त को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का मैनेजर बताते हुए उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने की उन्हें जानकारी दी। साथ ही बताया कि अगर वह अपना एटीएम कार्ड का नंबर और पिन कोड उसे बता देंगी तो वह उसे ठीक कर देंगे। कश्मीरा ने फोन करने वाले को एटीएम कार्ड का नंबर और पिन बता दिया। इसके बाद उसके खाते से 49 हजार रुपये निकाल लिए गए। कश्मीरा ने अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये जमा करके रखे थे। जब वह खाता अपडेट कराने पहुंची, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। उन्होंने गत छह अगस्त को विष्णुपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बैंक जाकर मैनेजर से भी शिकायत की। कश्मीरा के पति इसराबिन मल्लिक का आरोप है कि बैंक मैनेजर से शिकायत करने के बावजूद उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली। दूसरी तरफ बैंक ने आरोप को खारिज करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी