फोटो ::: 6, 6ए, 6बी, 6सी ::: 197 किलो मादक पदार्थों के साथ पांच चीनी नागरिक गिरफ्तार

महानगर में लगातार हो रही मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के क्रम में अब कोलकाता स्टेशन से पांच चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Jul 2018 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Jul 2018 11:00 AM (IST)
फोटो ::: 6, 6ए, 6बी, 6सी ::: 197 किलो मादक पदार्थों के साथ पांच चीनी नागरिक गिरफ्तार
फोटो ::: 6, 6ए, 6बी, 6सी ::: 197 किलो मादक पदार्थों के साथ पांच चीनी नागरिक गिरफ्तार

-मुर्शिदाबाद से हजारदुआरी एक्सप्रेस से पहुंचे थे कोलकाता स्टेशन

-तस्करों के पास से पांच पासपोर्ट और 11 मोबाइल भी बरामद

..............

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में लगातार हो रही मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी के क्रम में अब कोलकाता स्टेशन से पांच चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। जीआरपी ने उनके पास से 197 किलो एम्फैटेमिन (टैब्लेट) नामक मादक पदार्थ जब्त किया है। इसके अलावा पांच पासपोर्ट और 11 मोबाइल भी बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार गत शुक्रवार रात करीब 10.15 बजे कोलकाता स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची हजारदुआरी एक्सप्रेस से पांच चीनी नागरिक मुर्शिदाबाद से पहुंचे थे। ट्रेन से उतरने के बाद पांचों संदिग्ध तरीके से प्लेटफार्म पर घूम रहे थे। उनके पास 6 बड़े सूटकेस देखकर जीआरपी को शक हुआ तो पूछताछ की गई। भाषाई दिक्कत आड़े आई हालांकि उनमें से एक युवक थोड़ी-बहुत अंग्रेजी में बात कर रहा था। सूटकेस की तलाशी ली गई तो उसमें 20 पैकेट मिले, जिसमें 197 किलोग्राम मादक पदार्थ रखा हुआ था, जिसे कोलकाता में तस्करी के लिए लाया गया था। जीआरपी ने पांचों को गिरफ्तार कर मादक पदार्थो को जब्त कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 39 करोड़ रुपये बताई गई है। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम वांग जियोडांग (36), जूं योंघुई (38), चेंगहाओ (21), लीचेंग (37) और लिनबाक्सजेन (35) बताया। दमदम जीआरपी ने आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटैंसेस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 22 (सी) के तहत मामला दर्ज किया है। शनिवार को पांचों को अलीपुर स्थित एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। सीआइडी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी