'बांग्लार बाड़ी' पुनर्वास योजना के तहत शहरी गरीबों को फ्लैट देगी सरकार

जागरण संवाददाता, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने 'बांग्लार बाड़ी' न

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:05 AM (IST)
'बांग्लार बाड़ी' पुनर्वास योजना के तहत शहरी गरीबों को फ्लैट देगी सरकार
'बांग्लार बाड़ी' पुनर्वास योजना के तहत शहरी गरीबों को फ्लैट देगी सरकार

जागरण संवाददाता, कोलकाता :

तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने 'बांग्लार बाड़ी' नाम से एक नई पुनर्वास योजना की शुरुआत की है। इसके तहत महानगर और राज्य के अन्य नगर पालिकाओं (शहरी क्षेत्र) के तहत बनीं झुग्गी-झोपड़ी वाले परिवारों को एक फ्लैट दिया जाएगा। इस योजना के लिए पहले ही साल्टलेक के दत्ताबाद में एक पायलट परियोजना पूरी की जा चुकी है। यहां ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए बेघर होने वाले परिवारों को बहुमंजिला फ्लैट में एक-एक फ्लैट आवंटित किया गया है। बांग्लार बाड़ी परियोजना के दूसरे चरण में महानगर के चेतला, खिदिरपुर और हावड़ा में ऐसे ही अपार्टमेंट परिसर का निर्माण किया जाएगा। छह मंजिला परिसर के प्रत्येक मंजिल में चार फ्लैट होंगे जिनमें प्रत्येक फ्लैट 1 बीएचके (लगभग 300 वर्ग फुट) का होगा। मालूम हो कि बेहद सफल गीतांजली योजना के बाद यह राज्य सरकार द्वारा दूसरी आवास योजना है।

chat bot
आपका साथी