अब पार्क स्ट्रीट में स्कूल के सामने गांजा बेचता युवक गिरफ्तार

-कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स टीम को मिली सफलता डेढ़ किलो गांजा बरामद -स्कूलों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 09:06 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 06:46 AM (IST)
अब पार्क स्ट्रीट में स्कूल के सामने गांजा बेचता युवक गिरफ्तार
अब पार्क स्ट्रीट में स्कूल के सामने गांजा बेचता युवक गिरफ्तार

-कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स टीम को मिली सफलता, डेढ़ किलो गांजा बरामद

-स्कूलों के सामने एक हजार रुपये में बेचता था 10 ग्राम गांजा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : पार्क सर्कस, जादवपुर के बाद अब पार्क स्ट्रीट जैसे पाश इलाके में एक नामी स्कूल के सामने गांजा बेच रहे एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से करीब डेढ़ किलोग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। आरोपित विभिन्न स्कूलों के सामने घूमकर 10 ग्राम गांजा की पुड़िया एक हजार रुपये में बेचता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सूत्रों के अनुसार नामी पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों को मादक पदार्थ बेचने की घटना का खुलासा होने के बाद सक्रिय हुई कोलकाता पुलिस ने मादक पदार्थ की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर कोलकाता पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित असेंबली ऑफ गॉड चर्च स्कूल के सामने छापेमारी कर एक शख्स को गांजा बेचते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से डेढ़ किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शेख रशीद इकबाल बताया। आरोपित ने खुलासा किया कि वह उक्त इलाके में स्थित विभिन्न स्कूलों के सामने घूमकर विद्यार्थियों को मादक पदार्थ बेचता था। 10 ग्राम गांजा की पुड़िया की कीमत एक हजार रुपये वसूलता था। इसके अलावा फोन से भी आर्डर मिलने पर वह मादक पदार्थ को खरीदार तक पहुंचा देता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया। बता दें कि गत सप्ताह जादवपुर विश्वविद्यालय के सामने से भी एक युवक को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पार्क सर्कस इलाके में स्थित नामी स्कूल के सामने से भी एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने दबोचा था।

chat bot
आपका साथी